8 दिन में 7 लोगों के बैंक खाते से लाखों रुपए निकाले, बिहार के कारगुजारी को दिया अंजाम

Removes lakhs of rupees from bank accounts of 7 people in 8 days
8 दिन में 7 लोगों के बैंक खाते से लाखों रुपए निकाले, बिहार के कारगुजारी को दिया अंजाम
8 दिन में 7 लोगों के बैंक खाते से लाखों रुपए निकाले, बिहार के कारगुजारी को दिया अंजाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एटीएम का क्लोन बनाकर शुक्रवार को शहर के 7 लोगों के खाते से पैसे निकाल लिए गए। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि आरोपियों ने बिहार के औरंगाबाद और गया जिले से घटना को अंजाम दिया है। एमआईडीसी थाने में मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार, हिंगना रोड स्थित पंचशील नगर निवासी ठेकेदार राजेश इंगले, उमाकांत पलांदुरकर, ब्रिजेश प्रसाद, अक्षय बैस, सुभाष घोरमारे, मोहम्मद खुर्शीद मोहम्मद मुस्तफा खान और निहाल नागपुरे के खाते से रकम निकाली गई है। 1 से 8 मार्च के बीच में किसी ने उनके एसबीआई के खाते से नकद निकाल ली। मोबाइल पर संदेश आते ही फरियादी संबंधित ब्रांच और पुलिस स्टेशन पहुंचे। राजेश ने बताया कि वह हमेशा सीआरपीएफ गेट नंबर- 1 के समीप पेट्रोल पंप के पास स्थित एटीएम से रकम निकालता है। 5 मार्च की दोपहर 12 बजे किसी ने उसके खाते से 80 हजार रुपए निकाले तो उसने संबंधित बैंक से संपर्क किया। शाखा प्रबंधक  का कहना था कि किसी ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से रकम निकाली है।  

इनकी रकम हुई गायब

उमाकांत के खाते से 17 हजार, ब्रिजेश के खाते से 34 हजार, अक्षय के खाते से 8 हजार, सुभाष के खाते से 40 हजार, मोहम्मद खुर्शीद के खाते से 30 हजार और निहाल के खाते से 23 हजार रुपए निकाले गए हैं। बिहार के औरंगाबाद जिले से दिया गया घटना को अंजाम

Created On :   9 March 2019 5:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story