स्मृति ईरानी पर टिप्पणी करने वाला रिपब्लिकन पार्टी का नेता गिरफ्तार, फिर रिहा

Republican Party leader arrested then released on controversial statement
स्मृति ईरानी पर टिप्पणी करने वाला रिपब्लिकन पार्टी का नेता गिरफ्तार, फिर रिहा
स्मृति ईरानी पर टिप्पणी करने वाला रिपब्लिकन पार्टी का नेता गिरफ्तार, फिर रिहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चुनावी संभा में विवादित बयानबाजी के आरोप में रिपब्लिकन पार्टी के नेता को गिरफ्तार करने के बाद रिहा कर दिया गया। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। गत 1 अप्रैल को कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले के प्रचारार्थ पूर्व नागपुर में चुनावी सभा आयोजित की गई थी। इसमें नाना पटोले के अलावा रिपब्लिकन पार्टी के युवा नेता जयदीप कवाड़े समेत अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान जयदीप कवाड़े ने भाजपा सांसद स्मृति ईरानी के संबंध में आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जयदीप के खिलाफ चुनाव अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी। विवादित भाषण का संज्ञान लेते हुए पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सतर्कता अधिकारी मदन सुभेदार ने लकड़गंज थाने में जयदीप के खिलाफ धारा 107, 116 (3) के तहत फौजदारी मामला दर्ज कराया था। बुधवार को पुलिस ने जयदीप को िगरफ्तार िकया, पर बाद में जमानत पर छोड़ दिया। प्रकरण दर्ज िकया गया है। जांच जारी है।

वर्धा के भाजपा उम्मीदवार तडस को कारण बताओ नोटिस 

चुनाव आयोग ने वर्धा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रामदास तडस को कारण बताओ नोटिस भेजा है। तडस एक निजी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में पैसे के इस्तेमाल को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए नजर आए हैं। इसके मद्देनजर वर्धा के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। बुधवार को मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने यह जानकारी दी। 

Created On :   3 April 2019 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story