रेस्क्यू : 90 फीट ऊंचे टावर पर मांझे में फंसा था तोता, 40 फीट गहरे कुएं से नीलगाय को निकाला

Rescue: A parrot was trapped on 90 feet high tower
रेस्क्यू : 90 फीट ऊंचे टावर पर मांझे में फंसा था तोता, 40 फीट गहरे कुएं से नीलगाय को निकाला
रेस्क्यू : 90 फीट ऊंचे टावर पर मांझे में फंसा था तोता, 40 फीट गहरे कुएं से नीलगाय को निकाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार को एक तरफ अग्निशमन विभाग ने मोबाइल टावर पर 90 फीट उंचाई पर मांजे में फंसे तोते की जांन बचाई। वहीं दूसरी ओर 40 फिट गहरे सूखे कुएं में गिरी नीलगाय को वन विभाग ने बिना बेहोश किए बाहर निकाला। दोनों घटनाओं में रेस्कयू टीम ने काफी मशक्कत कर वन्यजीवों की जान बचाई है।

Created On :   18 Feb 2020 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story