नाग को सुरक्षित जंगल में छोड़ा

Rescue - Snake released in a safe forest
नाग को सुरक्षित जंगल में छोड़ा
रेस्क्यू नाग को सुरक्षित जंगल में छोड़ा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव तहसील के ग्राम कुंभारटोली निवासी सुरेश श्यामकुवर के मकान में 23 नवंबर को कोबरा नाग निकला था। इसकी जानकारी मिलते ही गोंदिया जिला प्राणी क्लेश प्रतिबंधक सदस्य रघुनाथ भुते व वन रक्षक गौरीशंकर लांजेवार नेे वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुचंकर नाग को पकड़कर जंगल परिसर में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। इस अवसर पर उपवन संरक्षक कार्यालय में दक्षता विभाग के वनरक्षक नामदेव जनार्दन कदम ने भी भेंट दी और रघुनाथ भुते के कार्यों की प्रशंसा की। 

Created On :   26 Nov 2021 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story