घायल हिरण का रेस्क्यू किया, उपचार के बाद वन क्षेत्र में छोड़ा

Rescued injured deer, released in forest area after treatment
घायल हिरण का रेस्क्यू किया, उपचार के बाद वन क्षेत्र में छोड़ा
नागपुर घायल हिरण का रेस्क्यू किया, उपचार के बाद वन क्षेत्र में छोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. नागपुर-काटोल मार्ग पर शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक हिरण घायल हो गया। वन रक्षक रंगारी उसे सड़क पर तड़पते देख रेस्क्यू कर गोरेवाड़ा में उपचार कराने ले गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन रक्षक ने घायल हिरण को सड़क पर तड़पते हुए देखने के बाद गोरेवाड़ा में इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही तुरंत टीम मौके पर पहुंची। गोरेवाड़ा परियोजना वन्यजीव अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के पशु चिकित्सक डॉ. सुजित कोलगंध टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोरेवाड़ा से कटोल नाका तक 4 किमी के क्षेत्र में पैदल चलकर ढाई घंटे अथक मेहनत के बाद घायल हिरण को पकड़ा गया। जांच में समय वाहन की टक्कर से हिरण गंभीर रूप से घायल पाया गया। इलाज के बाद उसे गोरेवाड़ा परियोजना के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इस कार्रवाई में अमल अबजारे, आशीष कोहले, विक्रम झंझुर्ने, लोकेश मालोदे, सुमेध गोड़बोले, श्रीकांत मेंढे, निखिल उइके, अभिजीत कांबले, प्रवीण नारनवारे, प्रिया कदम, पूजा फरांडे, नेहा राठोड़, ऐश्वर्या जवाजल, अस्मिता राठोड़ आदि का सहयोग रहा।

Created On :   12 Feb 2023 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story