- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लोकसभा चुनाव के पहले मिले धनगर जाति...
लोकसभा चुनाव के पहले मिले धनगर जाति को आरक्षण- राज्यसभा में उठी मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद डॉ विकास महात्मे ने गुरुवार को सदन में धनगर आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा है कि क्या धनगर जाति को लोकसभा चुनाव के पहले आरक्षण लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धनगर और धनगड़ एक ही शब्द है केवल इसमें र के स्थान पर ड लिखा गया है। इसलिए धनगर जाति को अनुसूचित जनजाति के आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। सांसद महात्मे ने सरकार से पूछा कि क्या वह इस बारे में सकारात्मक सोच रखती है?
केन्द्रीय जनजाति मंत्री जुएल ओराम ने इस पर महाराष्ट्र सरकार की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि धनगर एक अलग जाति है, जो महाराष्ट्र के शेड्यूल में है, लेकिन इस जाति को फिलहाल अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण का लाभ नही दिया जा सकता। हालांकि केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस मसले पर केन्द्र और राज्य सरकार के बीच पत्राचार चल रहा है।
अगर इसमें कोई सकारात्मक परिणाम बाहर आता है तो आगे चलकर इस जाति को लाभ मिल सकता है। बता दें कि सांसद महात्मे 2016 से लागातार सदन में धनगर जाति को आरक्षण दिए जाने का मुद्दा उठाते आ रहे है। आज भी उन्होने दो बार राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया।
Created On :   3 Jan 2019 2:48 PM GMT