भुसावल-नागपुर पैसेंजर फिर से शुरू करें, स्टेशन प्रबंधक से लगाई गुहार

Resume Bhusaval-Nagpur passenger, requested the station manager
भुसावल-नागपुर पैसेंजर फिर से शुरू करें, स्टेशन प्रबंधक से लगाई गुहार
मलकापुर भुसावल-नागपुर पैसेंजर फिर से शुरू करें, स्टेशन प्रबंधक से लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क, मलकापुर. कोरोना काल से बंद हुई भुसावल - नागपुर पैसेंजर गाडी क्र. ५१२८५-५१२८६ रेलवे फिर से शुरू की जाए, ऐसी मांग का ज्ञापन  १७ जनवरी को पुर्व विधायक चैनसुख संचेती के मार्गदर्शन में भाजपा शहराध्यक्ष मिलींद डवले के नेतृत्व में मलकापुर स्टेशन प्रबंधक ठाकुर को सौंपा गया। ज्ञापन में नमूद हैं कि, विगत तीन सालों पहले कोरोना के पृष्ठभूमि पर रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे सेवा बंद की गई थी। उस समय सभी ट्रेन बंद किए गए थे। लेकिन कोरोना का फैलाव कम होने के बाद कई ट्रेन फिर से शुरू किए गए, लेकिन आज तक भुसावल – नागपुर ट्रेन क्रमांक ५१२८५-५१२८६ यह पैसेंजर ट्रेन शुरू नहीं की गई। आम जनता के लिए बहुत  सुविधा की एवं सामान्य नागरिकों के लिए  महत्व की होनेवाली यह पैसेंजर शुरू न होने से यात्रियों को निजी वाहनों से सफर करना पड़ रहा है।

जिसमें उनका आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। सामान्य के समस्या को ध्यान में रखते उक्त पैसेंजर ट्रेन  रेलवे प्रशासन  ने  तुरंत शुरू करें, ऐसी मांग इस ज्ञापन व्दारा की गई है। ज्ञापन देते समय भाजपा शहराध्यक्ष मिलींद डवले, संतोष बोंबटकर, डॉ.योगेश पटणी, अमीत चौबे, नितीन सपकाल, बबलु जमादार, देविन टाक, राजकुमार वानखेडे, विशाल मधवानी, गोपाल भोसले, निलेश टुनभरे, शरद मांडवीया, अजय नांदुरकर समेत भाजप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Created On :   19 Jan 2023 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story