सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसोरिया का 7 फरवरी को होगा सम्मान

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के रक्सेहा संकुल केंद्र के प्राथमिक शाला खंदिया से सेवानिवृत्त होने वाले सहायक शिक्षक विजय चंसोरिया द्वारा अपनी भविष्य निधि एवं ग्रेजेयूटी की पूरी राशि लगभग 40 लाख रुपये गरीब निर्धन बच्चों के उत्थान के लिए दिए जाने की घोषणा के बाद उनकी जगह-जगह प्रशंसा हो रही है और उनका सम्मान भी लोग कर रहे हैं। ०7 फरवरी को दोपहर 1 बजे पन्ना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस नेता शिवजीत सिंह भैया राजा कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसोरिया की अनूठी पहल को लेकर उनका अपने निज निवास बडी बखरी टिकुरिया मोहल्ला में सम्मान करेंगे। श्री सिंह ने जिले के सभी कांग्रेस जनों शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवियों, पत्रकारों से इस अवसर पर पहुंचने का आग्रह किया है।
Created On :   5 Feb 2022 6:28 PM IST