केंद्र की तरह राज्य सरकार के कर्मचारियों की भी 60 साल हो सेवानिवृत आयु  

Retirement age of the state government employees should also be 60 years
केंद्र की तरह राज्य सरकार के कर्मचारियों की भी 60 साल हो सेवानिवृत आयु  
केंद्र की तरह राज्य सरकार के कर्मचारियों की भी 60 साल हो सेवानिवृत आयु  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने प्रदेश सरकार से राज्य के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल करने की मांग को दोहराया है। सोमवार कोराजपत्रित अधिकारी महासंघ के संस्थापक व मुख्य सलाहकार जी डी कुलथे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को पत्र लिखा है।जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति के अनुसार देश के 25 राज्यों ने कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने की आयु को 60 साल कर दिया है। 

राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने सीएम को लिखा पत्र 

महासंघ ने राज्य सरकार से प्रदेश के कर्मचारियों के लिए भी यह फैसला लागू करने की मांग की है लेकिन सरकार ने अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों के महत्व को नहीं समझा है। इसी कारणकोविड संकट के दौरान चिकित्सा क्षेत्र में कोरोना योद्धाओं की कमी है पर सरकार को यह बात देरी से महसूस हुई है। कर्मचारियों की कमी सभी विभागों में है। राज्य में सरकारी कर्मचारियों के 2.75 लाख पद रिक्त हैं। इसलिए सरकार को सेवानिवृत्त आयु बढ़ाने के अलावा सातवें वेतन आयोग और नियमित महंगाई भत्ता देने की मांग पर विचार करना चाहिए। 
 

Created On :   3 May 2021 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story