पार्सल में मोबाइल की जगह साबुन रखकर वापस लौटाया

Returned by placing soap in the parcel instead of mobile
पार्सल में मोबाइल की जगह साबुन रखकर वापस लौटाया
ऑनलाइन खरीदी का मामला, खमरिया थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला पार्सल में मोबाइल की जगह साबुन रखकर वापस लौटाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एक निजी कंपनी से ऑनलाइन मोबाइल खरीदी का ऑर्डर करने वाले ने डिलीवरी बॉय को झाँसा दिया और कंपनी से भेजी गई पैकिंग को खोलकर उसमें से मोबाइल निकाला और उसकी जगह साबुन रखकर पार्सल लौटा दिया। पार्सल के वापस कंपनी में पहुँचने पर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इसके बाद डिलीवरी बॉय द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
डुमना चौकी प्रभारी विनोद पटैल ने बताया कि रांझी बड़ा पत्थर निवासी प्रियांश आनंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। कुछ दिन पहले डुमना स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी निवासी किसी हिमांशी नामक युवती ने ऑनलाइन मोबाइल मँगाया था। वह पार्सल देने पहुँचा तो हिमांशी का भाई पार्सल लेने आया और दस हजार नकद देकर बाकी पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही और पार्सल लेकर चला गया। कुछ देर बाद वह लौटा और कहा कि उसका मोबाइल लेने का इरादा बदल गया है और दस हजार लेकर कंपनी से भेजा गया पार्सल लौटा कर चला गया। इसके बाद डिलीवरी बाय ने उक्त पार्सल कंपनी में जमा करा दिया। कंपनी में पार्सल खोले जाने पर धोखाधड़ी का पता चला। मामला दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है।

 

Created On :   27 July 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story