- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 20 साल बाद लिया फरसे की चोट का बदला...
20 साल बाद लिया फरसे की चोट का बदला - वृद्ध को उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुटवाकला ग्राम में घटित हुई दिल-दहलाने वाली घटना के आरोपी ने कबूल किया कि मृतक ने 20 साल पहले उसे फरसे से मारा था जिसका निशान आज भी उसके चेहरे पर है । जब भी वह आइने में अपने चोट के निशान को देखता तो उसका खून खौलने लगता था और वह अपना बदला लेना चाहता था । जैसे ही उसे मौका मिला उसने हिसाब बराबर कर दिया । पुलिस ने आरोपी रज्जू यादव को गिरफ्तार करके मीडिया के सामने पेश किया । आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर मृतक प्राण सिंह ने आज से 20 वर्ष पूर्व फरशे से हमला किया गया था। घटना के दिन एकाएक हत्या सिर पर सवार हो गयी और वह जंगल की ओर कुल्हाड़ी लेकर चल दिया । जंगल में 70 वर्षीय वृद्ध प्राण सिंह को यह अभास भी नही था कि इतने पुराने विवाद को लेकर रज्जू यादव उनके साथ इतना बुरा वारताव करेगा ।
कुल्हाड़ी से किया वार
रज्जू यादव ने एक के बाद एक कुल्हाड़ी की मुधानी से वृद्ध पर हमला कर दिया जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी मुन्नालाल यादव ने बताया कि फरियादी शिवराज सिंह पिता प्राण सिंह यादव उम्र 40 साल निवासी मुटवा कला ने रिपोर्ट किया था कि इसके पिता प्राणसिंह यादव पिता हल्के यादव उम्र 65 निवासी मुटवा कला सुबह अपने डुड़हा हार खेत तरफ गया था । मेरे पिता मुटवा बांध तरफ भैसे लेकर चराने गये थे जिसमे एक भैस बीमार थी जिसको देखने के लिये मुटवा बांध पिता के पास गया जहां पर पहुंचकर देखा कि मुटवा बांध में नाला के पास मेरे पिता प्राण सिंह को गांव का ही रज्जू उर्फ राजेन्द्र सिंह यादव कुल्हाड़ी से मारपीट कर रहा था । पिता चिल्ला रहे थे आस-पास कोई नही था जो घटना देखकर पिता को बचाने के लिये पहुंचा उसी समय पर मेरी लड़की अंजू भी आ गई रज्जू से कहा कि मत मारो जो उसको भी मारने के लिये धमकी देने लगा व पिता को मारकर कुल्हाड़ी लहराते हुआ जंगल तरफ भाग गया ।
Created On :   31 March 2018 6:26 PM IST