- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क किनारे मकान पर पलटा ट्रक -...
सड़क किनारे मकान पर पलटा ट्रक - मकान सहित 3 वाहन और एक मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त
डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर । देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 पर नुनाही मोड़ के पास स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित नथ्थू सौदागर उम्र 60 वर्ष के मकान में घुसते हुये पलट गया। अनियंत्रित ट्रॅक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4581 के अनियंत्रित होकर पलटने से मकान के सामने खड़ी चार पहिया वाहनों व मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया साथ ही 2 पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गए एवं मकान का आगे का हिस्सा भी टूट गया। दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जिस समय ट्रॅक मकान में घुसा उस समय मकान मालिक अपने बगल वाले कमरे में ही सो रहे थे, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उक्त ट्रॅक में सीमेंट लोड था, घटना की सूचना पर मोके पर 100 डायल पुलिस वाहन पहुँचा। और ट्रॅक चालक को गिरफ्तार कर ट्रॅक को अपने कब्जा में लिया।
Created On :   20 Feb 2021 5:38 PM IST