आदिवासी युवक बना एक दिन का थानेदार

Rising Day - tribal youth became a one-day police station
आदिवासी युवक बना एक दिन का थानेदार
राइजिंग डे आदिवासी युवक बना एक दिन का थानेदार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। घाटंजी तहसील के पारवा पुलिस थाने में रविवार को पुलिस स्थापना दिवस (राइजिंग डे 2022) मनाया गया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रघुनगर (घोटी) का निवासी आदिवासी युवक विजू गुलाब राठोड को एक दिन के लिए पारवा का थानेदार बनाया गया। साथ ही उसे सम्मानित किया गया। इसी गांव का निवासी नितीन राठोड को भी डायरी अंमलदार का पदभार सौंपकर दोनों को कामकाज की जानकारी दी गई। दोनों युवक आदिवासी फासेपारधी समाज से आते हैं। इस समाज के लोगों पर आरोप लगते रहते हैं कि वह अपराध में लिप्त रहते हैं। जंगल में पक्षी और वन्य जीवों की शिकार कर अपना गुजारा करने वाले पिछड़े वर्ग के लोग समाज की धारा में शामिल हो इस उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। फासेपारधी समाज का युवक विजू राठोड कई प्रकार के आसन आसानी से कर लेता है। जिससे उसकी योगगुरु बाबा रामदेव ने सराहना की है और उसे हरिद्वार के आश्रम में उच्चशिक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है। विजू ने योग विद्या बिना किसी के मार्गदर्शन से सीखी है। उसकी कुशलता को देखकर बाबा रामदेव ने उसे अपने आश्रम में रहने की और योग सीखने की सुविधा दी है। जिससे यह युवक परिसर और समाज के युवाओं को प्रेरणा दे सकता है। कार्यक्रम का आयोजन पारवा के थानेदार विनोद चव्हाण के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में जिन कर्मियों को पदोन्नती मिली है उन्हें सम्मानित किया गया।

Created On :   3 Jan 2022 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story