- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रितिका को राज्य सीनियर बैडमिंटन का...
रितिका को राज्य सीनियर बैडमिंटन का युगल स्वर्ण, खिताब पर कब्जा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में पहली बार नागपुर का प्रतिनिधित्व कर रहीं उदीयमान खिलाड़ी रितिका ठक्कर ने इसके महिला युगल के खिताब पर कब्जा जमा लिया। लातुर के दयानंद काॅलेज में आयोजित स्पर्धा के महिला युगल के निर्णायक मुकाबले में रितिका और मुंबई उपनगर की सिमरन सिंघी की जोड़ी ने नेहा पंडित और श्रुति मुंदड़ा की जोड़ी को 2-1 से पराजित कर दिया। इसके पूर्व रितिका और सिमरन की जोड़ी ने सेमीफाइनल मैच में मानसी गाडगिल और मृण्मयी सावजी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंची थी।
प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को खेले गए सभी फाइनल मुकाबलों में नागपुर के लिए महिला युगल का फाइनल सबसे खास रहा। जहां रितिका और सिमरन की जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई वर्षों तक सीनियर वर्ग में खेलने का अनुभव रखने वाली नेहा पंडित और श्रुति मुंदड़ा की जोड़ी को 19-21, 21-14, 21-19 से पराजित कर दिया। हालांकि मैच का निर्णय तीन गेम के बाद ही हो पाया, लेकिन रितिका के अनुसार यह मैच दो गेम में ही समाप्त हो जाना था, क्योंकि पहले गेम में एक समय रितिका-सिमरन की जोड़ी को 18-14 की बढ़त हासिल थी और उसे मैच में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए इस जोड़ी को महज तीन अंक की जरूरत थी, लेकिन नेहा और श्रुति ने विजेता जोड़ी की गलतियों का फायदा उठाते हुए इसे 19-21 से जीत लिया।
दूसरे गेम में रितिका और सिमरन ने खेल के स्तर को बेहतर करते हुए इसे 21-14 से जीतकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। वहीं निर्णायक गेम में दोनों जोड़ियों के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन नियमित रूप से बढ़त को कायम रखते हुए रितिका और सिमरन ने गेम 21-19 से अपने नाम कर चैंपियनशिप जीत ली। इसके पूर्व गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रितिका और सिमरन ने नागपुर की मृण्मयी सावजी और मानसी गाडगिल की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 17-21, 21-15, 21-15 से पराजित कर फाइनल में खेलने का अधिकार हासिल कर लिया।
दबाव प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पर था : रितिका
अपनी पहली भागीदारी में राज्य स्तरीय सीनियर महिला युगल के खिताब पर कब्जा जमाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए रितिका ने कहा कि मेरे लिए यह अविस्मरणीय क्षण है। नेहा पंडित और श्रुति मुंदड़ा जैसी अनुभवी जोड़ी को फाइनल में शिकस्त देना, सही मायने में शानदार रहा। स्पर्धा के सेमीफाइनल मैच में मृण्मयी और मानसी गाडगिल को जोड़ी को पराजित करने के बाद मैने और सिमरन ने तय किया था कि फाइनल में किसी प्रकार की गलती नहीं करेंगे। क्योंकि हम पहली बार फाइनल खेल रहे थे जबकि नेहा-श्रुति की जोड़ी काफी अनुभवी थे, इसलिए दबाव उन पर थे। हमने बेसिक्स के साथ विरोधी जोड़ी को शिकस्त दी। सिरमन का पूरी श्रृंखला के दौरान अच्छा साथ मिला। हम दोनों में तालमेल अच्छा है और आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं।
Created On :   24 Aug 2018 10:14 PM IST