प्रदीप जैन हत्याकांड : रियाज सिद्दीकी को मिली उम्रकैद की सजा

Riyaz siddiqui get life sentenced in pradeep jain murder case
प्रदीप जैन हत्याकांड : रियाज सिद्दीकी को मिली उम्रकैद की सजा
प्रदीप जैन हत्याकांड : रियाज सिद्दीकी को मिली उम्रकैद की सजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट ने बिल्डर प्रदीप जैन हत्याकांड मामले में दोषी रियाज सिद्दीकी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले सिद्दीकी को मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके के मामले में भी 10 साल की सजा सुनाई गई थी। 7 मार्च 1995 को जुहू इलाके में प्रदीप जैन की बंगले के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस गोविंद सानप ने 1 सितंबर 2017 को सिद्दीकी को इस मामला में दोषी ठहाराया था।

गौरतलब है कि पहले सिद्दीकी को इस मामले में सरकारी गवाह बनाया गया था, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया था। इसे देखते हुए फिर सिद्दीकी इस मामले में आरोपी बनाया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कोर्ट ने इससे पहले माफिया सरगना अबू सलेम, आरोपी हसन शेख, व  विरेंद्र कुमार झांब को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

Created On :   13 Sept 2017 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story