सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 3 घायल

road accident: 3 people of a family died in Collision of car and bike
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 3 घायल
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 3 घायल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया  । बालाघाट रोड मरारटोली शेंडे पेट्रोल पंप के समीप एक वैन और बाइक की जबर्दस्त भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जारी है। 

एक के बाद एक वाहनों को उड़ाया: प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट रोड मरारटोली शेंडे पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह अजीबोगरीब दुर्घटना हुई जिसमें एक तेज रफ्तार वैन चालक ने पहले एक बाइक को उड़ाया उसके बाद दूसरे बाइक से जा भिड़ा। गोंदिया से बालाघाट की ओर जा रही ओमनी वैन क्र. MH36/H -0079 की टक्कर से  गोंदिया तहसील के ग्राम मोरवाही निवासी रमेश लाखन रिनाईत (48) जो अपनी दुपहिया वाहन क्र. MH35AG/8545  से अपनी माता कमलाबाई लाखन रिनाईत (65) के साथ गोंदिया की ओर जा रहे थे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक का चचेरा भाई राजेश मंसाराम रिनाईत (38) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। जहां उपचार के दौरान 11 बजे के करीब उसने भी दम तोड़ दिया। इसी तरह दूसरी बाइक क्रमांक MH35/AG6879 को भी वैन ने टक्कर मारी । जिसमें बाइक चालक चुलोद निवासी महेश टिकाराम बानेवार (31) व विशाल बाबूलाल नागरीकर गंभीर रूप से घायल हुए हैं  जिनका शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार शुरू है।  घटना में वैन चालक गोंदिया निवासी सुनील लारोकर भी गंभीर रूप से जखमी हुआ। जिसका एक निजी चिकित्सालय में उपचार शुरू है। घटनास्थल पर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओमनी चालक तेज गति से जा रहा था। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रक से टकराते हुए बच गया। लेकिन ट्रक के पीछे से आ रहे दो दुपहिया वाहन चालकों को उसने उड़ा दिया।। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना के चलते मार्ग पर यातायात जाम हो गया।    घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्‌ठा हो गई। लोगों की मदद से घायलों  को अस्पताल पहुंचाया गया तथा इसकी जानकारी रामनगर पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस तथा गोंदिया के उपविभागीय पुलिस अधिकारी रमेश बरकते घटनास्थल पर पहुंचे। पंचनामा कर जांच शुरू की। रामनगर पुलिस ने फरियादी महेश बानेवार की शिकायत पर भादंवि की धारा 304 (अ), 279, 337, 338 व मोटर वाहन कानून की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच रामनगर के पुलिस निरीक्षक संजय देशमुख के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश धुमाल, पुलिस हवलदार अशोक बोरकर, देशमुख, ठाकरे द्वारा शुरू की गई है। 

  

Created On :   28 Dec 2017 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story