सड़क हादसा: पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत

Road accident: pickup collides with bike, painful death of 3
सड़क हादसा: पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत
सड़क हादसा: पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत


छिंदवाड़ा। चौरई मार्ग पर  सुबह 5.30 बजे सब्जी से भरे एक तेज रफ्तार भागते  पिकअप वाहन ने एक बाइक में सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में तीनों बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
कुण्डीपुरा पुलिस के अनुसार बोरिया निवासी रितेश पिता संतोष धुर्वे 21 साल अपने साथी सिरेगाव निवासी मनोहर पिता श्यामलाल और  रंजीत पिता शेषराम यादव 27 साल के साथ सोमवार की सुबह 5 बजे चौरई की ओर से बाइक से बोरिया आ रहे थे। सुबह 5.30 बजे  रामगढी के पास पहुंचते ही सिवनी की ओर जा रही सब्जी से भरी पिकअप वाहन के चालक ने तेज रफ्तार से बाइक को टक्कर मार दी, तीनो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पिकअप को जब्त किया।

Created On :   9 March 2020 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story