- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे,...
अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे, मासूम सहित 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमेश्वर में ब्राह्मणी तिराहे पर शनिवार दोपहर ट्रक ने स्कूटी को उड़ा दिया। हादसे में एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में नागपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोहली से आ रही स्कूटी को ट्रक ने सावनेर मोड़ पर टक्कर मारी। जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार समशेर रहमान शेख (38), मोहपा निवासी, वर्तमान में कोहली निवासी अपनी पत्नी अफरोज समशेर शेख (30) तथा 3 साल की बेटी लेबा समशेर के साथ कोहली से आ रहा था। हादेसे के बाद गंभीर रूप से घायल माता-पिता व बेटी घटनास्थल पर ही 10 से 15 मिनट तक बीच चौराहे पर पड़े लहूलुहान पड़े रहे। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक को घेर लिया। घटना की सूचना मिलते ही कलमेश्वर थाने के पुलिस निरीक्षक आशिफ राजा शेख तुरंत उप-निरीक्षक खड़से घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ नियंत्रित कर उसे शांत किया। घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल भेजा गया। घायलों की स्थिति गंभीर होने से उन्हें नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उपचार के दौरान मासूम बेटी की मौत हो गई।
स्पीड ब्रेकर नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे लोग
राष्ट्रीय महामार्ग पर ब्राह्मणी तिराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं है। दो माह पूर्व इसी तिराहे पर एक महिला की दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस तिराहे पर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने संज्ञान लेने की मांग नागरिकों ने परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, सावनेर विधानसभा के प्रतिनिधि से की है।
अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी
पुलिस के अनुसार बड़ी टेकडी बौद्ध विहार के पास वाड़ी नागपुर निवासी लक्ष्मण सोमकुंवर 2 जुलाई को बाइक (एम.एच.-49-डब्ल्यू.-0283) पर अमरावती रोड से घर जा रहे थे। वाड़ी क्षेत्र में अमरावती रोड, वेलट्रीट अस्पताल के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार वाहन चलाकर लक्ष्मण की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी लक्ष्मण सोमकुंवर की मौत हो गई। मृतक के बेटे संघशील सोमकुंवर की शिकायत पर वाड़ी थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 338, 304(अ) व सहधारा 134, 177 के तहत मामला दर्ज किया गया।
वाहन फिसलने से हुआ था जख्मी
दूसरी घटना वाठोड़ा थाना क्षेत्र में गत 24 जून को हुई। बिडगांव निवासी निखिल भांगे 24 जून को धर्मपाल बारसागड़े की दोपहिया पर और मित्र भूषण वाघमारे और संदीप दुपारे दूसरी बाइक पर पारडी भोजन करने गए थे। भोजन पश्चात घर लौटते समय तेज रफ्तार पर से धर्मपाल का बिडगांव, तरोडी रोड, चेरी कंपनी के पास नियंत्रण छूट गया और दोनों वाहन फिसलने से नीचे गिर पड़े। दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। भूषण और संदीप ने निखिल और धर्मपाल को पारडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत बिगड़ने पर धर्मपाल को अंबाझरी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान 3 जुलाई को धर्मपाल की मौत हो गई। वाठोड़ा थाने में आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304(अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   4 July 2021 4:54 PM IST