- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सड़क तो बनी नहीं बन गए गड्ढे ,...
सड़क तो बनी नहीं बन गए गड्ढे , भूमिपूजन के बाद शुरू ही नहीं हुआ सड़क निर्माण
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सड़क बनाने के लिए शहर के कई जगहों पर भूमिपूजन किया गया भूमिपूजन के बाद गड्ढे खोदकर रख दिए गए लेकिन सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया है । जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। दक्षिण नागपुर के पूर्व विधायक सुधाकर कोहले ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले दिघोरी व आसपास के कई इलाकों में सड़कों का भूमिपूजन कर एक सप्ताह बाद काम शुरू होने का दावा किया था, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। सड़क चौड़ाईकरण के नाम पर सड़क खोद के रख दी गई है,, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुुगतना पड़ रहा है।
पूर्व विधायक कोहले ने आचार संहिता लगने के ठीक पहले दिघोरी, रमना मारुति, आराधनानगर, सिद्धेश्वरनगर, चिटणीसनगर, धन्वंतरीनगर योगेश्वरनगर में भूमिपूजन कर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए थे। संबंधित इलाकों में अपने काम की पुस्तिका बांटकर लाखों की लागत से बनने वाली नई सड़कों की जानकारी भी दी गई थी। रिंग रोड से सिद्धेश्वरनगर की सड़क को दोनों ओर से खोद दिया गया था। इस रास्ते को 3 मीटर और चौड़ा करने का दावा किया गया था।
क्षेत्र के सड़कों की दुर्दशा सामने आने पर गिट्टी डालकर गड्डे भरने की कोशिश हुई, लेकिन बारिश के कारण ये गिट्टी सड़कों पर फैल गई। विधायक कोहले व क्षेत्र के पार्षद पिंटू झलके ने शीघ्र ही नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने का दावा किया था। दक्षिण नागपुर से श्री कोहले का टिकट कटा आैर इन कामों पर एक तरह से ग्रहण लग गया। पिछले डेढ़ महीने से यहां काम बंद है। जितने तेजी से एक साथ कई जगहों पर भूमिपूजन हुआ, उतनी ही तेजी से काम ठप पड़ा है। गड्ढों में डाली गिट्टी बिखरने से यहां से चलना मुश्किल हो गया। इसी तरह चौड़ाईकरण के नाम पर रास्ते के दोनों और खुदाई करने से रास्ते बद से बदतर हो गए। काम पूरी तरह बंद होने से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।
धूमधाम से भूमिपूजन हुआ और सड़कों की तस्वीर बदलने का वादा किया गया। नेताआें ने पहले तो दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अब डेढ़ महीने से नेता भटक नहीं रहे। निवर्तमान विधायक कोहले भी इस और ध्यान नहीं दे रहे। वे एरिया में दिखाई भी नहीं दे रहे। खराब सड़कों को आैर खराब कर दिया गया। - चंद्रशेखर ठाकरे, स्थानीय निवासी
जिन जगहों पर भूमिपूजन हुआ, वहां डेढ़ महीने से काम बंद है आैर विधायक व पार्षद ध्यान नहीं दे रहे। दक्षिण नागपुर की सियासत की झलक यहां साफ दिख रही है। विधायक कोहले व पार्षद झलके ने एक सप्ताह बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने का दावा किया था, लेकिन अब तो काम ही बंद है। विकास सियासत में फंसा नजर आ रहा है। - अरुण थुटरकार, स्थानीय निवासी
पूर्व विधायक कोहले से नहीं हो सका संपर्क
क्षेत्र के पूर्व विधायक सुधाकर कोहले से संपर्क नहीं हो सका। मोबाइल पर रिंग जाते रही। वाट्सएप पर मैसेज भी भेजा, लेकिन जवाब नहीं मिला।
जहां-जहां भूमिपूजन हुआ है, वहां-वहां सड़कों का काम करना है। पहले बारिश ने परेशान किया आैर अब दीपावली के कारण ठेकेदार के मजदूर बाहरगांव गए हुए हैं। डेढ़ महीने से काम बंद है, अब 8-10 दिन में काम शुरू हो जाएगा। - पिंटू झलके, नगरसेवक
Created On :   2 Nov 2019 2:29 PM IST