- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Road construction did not start after Bhoomi Pujan
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क तो बनी नहीं बन गए गड्ढे , भूमिपूजन के बाद शुरू ही नहीं हुआ सड़क निर्माण
_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सड़क बनाने के लिए शहर के कई जगहों पर भूमिपूजन किया गया भूमिपूजन के बाद गड्ढे खोदकर रख दिए गए लेकिन सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया है । जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। दक्षिण नागपुर के पूर्व विधायक सुधाकर कोहले ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले दिघोरी व आसपास के कई इलाकों में सड़कों का भूमिपूजन कर एक सप्ताह बाद काम शुरू होने का दावा किया था, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। सड़क चौड़ाईकरण के नाम पर सड़क खोद के रख दी गई है,, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुुगतना पड़ रहा है।
पूर्व विधायक कोहले ने आचार संहिता लगने के ठीक पहले दिघोरी, रमना मारुति, आराधनानगर, सिद्धेश्वरनगर, चिटणीसनगर, धन्वंतरीनगर योगेश्वरनगर में भूमिपूजन कर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए थे। संबंधित इलाकों में अपने काम की पुस्तिका बांटकर लाखों की लागत से बनने वाली नई सड़कों की जानकारी भी दी गई थी। रिंग रोड से सिद्धेश्वरनगर की सड़क को दोनों ओर से खोद दिया गया था। इस रास्ते को 3 मीटर और चौड़ा करने का दावा किया गया था।
क्षेत्र के सड़कों की दुर्दशा सामने आने पर गिट्टी डालकर गड्डे भरने की कोशिश हुई, लेकिन बारिश के कारण ये गिट्टी सड़कों पर फैल गई। विधायक कोहले व क्षेत्र के पार्षद पिंटू झलके ने शीघ्र ही नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने का दावा किया था। दक्षिण नागपुर से श्री कोहले का टिकट कटा आैर इन कामों पर एक तरह से ग्रहण लग गया। पिछले डेढ़ महीने से यहां काम बंद है। जितने तेजी से एक साथ कई जगहों पर भूमिपूजन हुआ, उतनी ही तेजी से काम ठप पड़ा है। गड्ढों में डाली गिट्टी बिखरने से यहां से चलना मुश्किल हो गया। इसी तरह चौड़ाईकरण के नाम पर रास्ते के दोनों और खुदाई करने से रास्ते बद से बदतर हो गए। काम पूरी तरह बंद होने से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।
धूमधाम से भूमिपूजन हुआ और सड़कों की तस्वीर बदलने का वादा किया गया। नेताआें ने पहले तो दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अब डेढ़ महीने से नेता भटक नहीं रहे। निवर्तमान विधायक कोहले भी इस और ध्यान नहीं दे रहे। वे एरिया में दिखाई भी नहीं दे रहे। खराब सड़कों को आैर खराब कर दिया गया। - चंद्रशेखर ठाकरे, स्थानीय निवासी
जिन जगहों पर भूमिपूजन हुआ, वहां डेढ़ महीने से काम बंद है आैर विधायक व पार्षद ध्यान नहीं दे रहे। दक्षिण नागपुर की सियासत की झलक यहां साफ दिख रही है। विधायक कोहले व पार्षद झलके ने एक सप्ताह बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने का दावा किया था, लेकिन अब तो काम ही बंद है। विकास सियासत में फंसा नजर आ रहा है। - अरुण थुटरकार, स्थानीय निवासी
पूर्व विधायक कोहले से नहीं हो सका संपर्क
क्षेत्र के पूर्व विधायक सुधाकर कोहले से संपर्क नहीं हो सका। मोबाइल पर रिंग जाते रही। वाट्सएप पर मैसेज भी भेजा, लेकिन जवाब नहीं मिला।
जहां-जहां भूमिपूजन हुआ है, वहां-वहां सड़कों का काम करना है। पहले बारिश ने परेशान किया आैर अब दीपावली के कारण ठेकेदार के मजदूर बाहरगांव गए हुए हैं। डेढ़ महीने से काम बंद है, अब 8-10 दिन में काम शुरू हो जाएगा। - पिंटू झलके, नगरसेवक
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में छिपकर बैठा था तृणमूल कांग्रेस नेता का हत्यारा, सलाखों के पीछे
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में गौरा-गौरी की शोभायात्रा की धूम, जगह-जगह हुआ स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका