सड़क सुरक्षा मिशन 2023 छात्राें को जिला पुलिस अधीक्षक का मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, अकोला. सड़क सुरक्षा नियम एक सप्ताह तक रखने की बात नहीं है, बल्कि यह नियम जीवन भर के लिए सहज रूप से अपनाने चाहिए। हमारी स्वयं की लापरवाही के कारण दुर्घटना घटने का बहाना न बने इसके लिए सभी को सजग रहने की जरुरत है। यह प्रतिपादन जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने किया। वे सड़क सुरक्षा अभियान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन उप क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अकोला द्वारा वाहन परीक्षण मैदान में किया गया। इस आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेश पैठणकर, निवासी उपजिलाधिकारी प्रा.संजय खडसे, मोटर वाहन निरीक्षक हेमत खराबे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा लर्नर लाइसेंस धारक, वाहन चालक व बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी है और सड़कों से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है। मोटर बाइक चालकों में सिर की चोटों सहित सड़क दुर्घटनाओं का अनुपात अधिक होता है। इसलिए हेलमेट का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। इस प्रकार, सड़क सुरक्षा जीवन और धन के नुकसान से बचने के लिए आत्म-प्रेरणा का विषय है।
समाज पर असर
इस अवसर पर निवासी उजिलाधिकारी प्रा. संजय खडसे ने कहा कि सड़क सुरक्षा दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है और सभी को नियमों का पालन करना चाहिए. यह राहतभरी बात है कि जिले में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है और सड़क सुरक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए उपक्षेत्रीय परिवहन विभाग को सरकार द्वारा उल्लेखित विषय के रूप में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में वाहन चलाते समय कई तरह की लापरवाही कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं, यह बहुत ही खतरनाक है और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का असर परिवार और समाज पर भी पड़ता है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। प्रस्तावना वाहन निरक्षक हेमंत खराबे ने किया। सड़क सुरक्षा अभियान की योजना बनाने के पीछे भूमिका और जिले में दुर्घटना की स्थिति की जानकारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन मनोज शेलके ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लेनिन ढाले गावंडे ने किया।
Created On :   12 Jan 2023 6:00 PM IST