मुखिया सहित गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार- राष्ट्रीय महामार्ग पर देते थे लूट 

Robbery- 4 people of the gang including the chief arrested, used to give loot on the national highway
मुखिया सहित गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार- राष्ट्रीय महामार्ग पर देते थे लूट 
डकैती मुखिया सहित गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार- राष्ट्रीय महामार्ग पर देते थे लूट 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल में पंजाब के 30 ट्रकों के  मालिक को भारी नुकसान हुआ। इसके चलते उन्हें ट्रक बेचने पड़े। इस नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने एक गिरोह बनाया, जो राष्ट्रीय महामार्गों पर ट्रक रोककर डकैती डालने लगे और ट्रक को बेचने लगे। ट्रक लूटने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस ने पर्दाफाश किया और गिरोह के मुखिया सहित 4 सदस्यों को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी समरजीत सिंह सरदार संतासिंह (मुक्तसर, पंजाब) ट्रक चालक नूर मोहम्मद (प्रतापगढ, उत्तरप्रदेश), अब्दुल रहमान (धारावी, मुंबई), मो. तसरीबउद्दीन (रानीगंज, उत्तरप्रदेश) निवासी है। आरोपियों से ट्रक, स्विप्ट कार, 7 मोबाइल व नकदी सहित 47.55 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित पुलिस भवन में पुलिस अधीक्षक  विशाल आनंद ने पत्र परिषद में दी। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संदीप पखाले और क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे उपस्थित थे।  

गिरोह का मुखिया था 30 ट्रकों का मालिक 

अधीक्षक आनंद के अनुसार इस गिरोह का मुखिया समरजीत सिंह मुक्तसर, पंजाब का रहने वाला है। वह कभी 30 ट्रकों का मालिक था। कोरोनाकाल में उसका व्यवसाय डूब गया और उसे सभी ट्रक बेचने पड़े। इसके बाद समरजीत ने ट्रक चोरी कर पैसे कमाने की योजना बनाई और गिरोह में सबसे पहले अपने ट्रक चालक नूर मोहम्मद, अब्दुल रहमान  और मो. तसरीबउद्दीन को शामिल किया। उपरांत साहिल कुरेशी ओर इबरार गब्बी भी इनके गिरोह में शामिल हो गए।

मौदा और रामटेक मे की थी लूट की वारदात : आरोपियों ने गत 17 फरवरी को  मौदा में 19 फरवरी को रामटेक में  खिंडसी पुल के पास  से ट्रक चालक और क्लिनरों अपना शिकार बनाया था। इस मामले में ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस के निरीक्षक  ओमप्रकाश कोकाटे ने कर्मचारी  राजीव कर्मलवार, अनिल राऊत, आशीष ठाकुर की एक विशेष टीम बनाई और करीब 3 दिन तक 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 100 घंटे से अधिक के फुटेज खंगाले, तब एक संदिग्ध कार पर संदेह हुआ और खोजबीन शुरू की। पश्चात टीम ने समरजीत सिंह सहित नूर मोहम्मद, अब्दुल रहमान और मो. तसरीबउद्दीन को धरदबोचा। फरार आरोपी   साहिल कुरेशी आैर इबरार गब्बी की तलाश पुलिस कर रही है। यह दोनों आरोपी शादी के लिए अपने गांव गए हैं। इस गिरोह ने करीब 50 ट्रक चोरी करने का टारगेट रखा था। गिरोह ने चोरी का  ट्रक बेचने कोलकाता के एक कबाड़ व्यापारी से सौदा किया था।   

मौदा थाने में 7 आरोपियों पर मामला दर्ज है

पुलिस के अनुसार मौदा थाने में ट्रक चालक किशोर मंडल की शिकायत पर 7 आरोपियों पर 17 फरवरी को मामला दर्ज हुआ है। आरोपी चालक किशोर से ट्रक क्र.-डब्ल्यू.वी.-25-जे.-5156 व माल,  माेबाइल व नगद सहित 24.75 लाख रुपए ल लूटकर भाग गए थे। इसी प्रकार खिंडसी के पुल पर चालक  सतीश इंगाेले व क्लिनर को बांधकर ट्रक क्र.-एम.एच.-40-बी.एल.-5036, मोबाइल व नकदी सहित  10.38 लाख का माल लूटकर ले गए थे। इसकी शिकायत रामटेक थाने में दर्ज है। 

ट्रक चुराने के बाद कार की नंबर प्लेट बदल देते थे

आरोपियों ने घटनाओं को सफेद रंग की कार से अंजाम दिया था और उसकी नंबर प्लेट बार-बार बदल रहे थे। पुलिस ने दोनों कार खाेज निकाली हैं।  नागपुर -भंडारा महामार्ग पर स्विफ्ट कार क्र.-एच.आर.-49-एच.-2352  और उसके पीछे आ रही  दूसरी स्विफ्ट कार क्र.-एम.एच.-49-यू.-453 को रोका। दोनों कार में सवार लोग भागने लगे, तो पुलिस ने समरजीत सिंह, नूर मोहम्मद गुल हसन, अब्दुल रहमान सहाबुद्दीन शेख और मोहम्मद तसरीबउद्दीन को धरदबोचा। चोरी के दो ट्रकों में से एक चंद्रपुर और एक मकरधोकड़ा में खड़ा कर रखा था। आरोपियों ने कार (एम.एच.-49-यू.-4537) जलगांव से चुरायी थी। इसका असली नंबर एम.एच.-19-सी.यू.-0358 है।  जलगांव में शिकायत दर्ज है। 

 

Created On :   24 Feb 2023 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story