- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Robbery at night, become beggar during daytime to escape from police
दैनिक भास्कर हिंदी: रात में चोरी, दिन में पुलिस से बचने बन जाता था भिखारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील पुलिस ने एक शातिर सेंधमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम बबलू उर्फ डागा राजाराम मोहनिया है। यह मध्यप्रदेश का निवासी है। आरोपी शहर में चोरी करने के बाद दिन में भिखारी बनकर घूमता था, ताकि पकड़ा न जाए। आरोपी ने शहर में 10 से अधिक सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपी को तहसील के वरिष्ठ थानेदार जयेश भंडारकर के नेतृत्व में पकड़ा गया। इस आरोपी ने इतवारी की एक दुकान में चोरी करने की बात स्वीकार की है। दुकान मालिक स्वयंप्रसाद गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने 3 जून को चोरी का मामला दर्ज हुआ।
पुलिस को देखकर भागने लगा
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेंधमार ने स्वयंप्रसाद गुप्ता की इतवारी स्थित दुकान में 2-3 जून की दरमियानी रात ताला तोड़कर नकदी, चांदी के सिक्के सहित करीब 54 हजार रुपए का माल चुरा लिया था। तहसील थाने का एक दस्ता गत 4 जून को टिमकी क्षेत्र में गश्त कर रहा था। दस्ते को देखकर एक भिखारी भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूर तक उसका पीछा कर उसे धरदबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम बबलू मोहनिया बताया और उसने शहर में कई जगह पर चोरी करने की बात भी स्वीकार की। साथ ही उसने इतवारी में गुप्ता की दुकान में भी चोरी करने की बात भी पुलिस को बताई। आरोपी बबलू मूलत: बिसापुर, सौंसर, जिला छिंदवाड़ा का रहने वाला है।
इसलिए बना लेता था भिखारी का हुलिया
भिखारी का वेशधारण करके घूमने के बारे में उसने पुलिस को बताया कि, इस हुलिए में पकड़े जाने का डर कम रहता था। लॉकडाउन के चलते कहीं भी आसानी से घूम-फिर सकता था। इस वेशभूषा में बंद दुकानों और मकानों की तलाश करता था। जहां अभय देशपांडे नहीं जा पाता था वहां खुद अकेले ही जाकर माल पर हाथ साफ कर देता था।
काम की तलाश में आया था नागपुर
बबलू नागपुर में वह काम की तलाश में आया था, लेकिन चोरी करने लगा। वह यह काम अपने मित्र अभय धनराज देशपांडे के साथ मिलकर करता था। वह जरीपटका क्षेत्र की भस्मासुर झोपड़पट्टी क्षेत्र में रहता है। उसने आरोपी अभय के साथ मिलकर कुल 29 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें 10 चोरी की घटनाओं को उसने खुद अंजाम दिया था। बबलू की निशानदेही पर आरोपी अभय देशपांडे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चोरी छिपे हाइवा में लोड हो रही थी रेत,मालाखुर्द की घटना
दैनिक भास्कर हिंदी: सात करोड़ के गहनों की चोरी का मामला : मदद करने वाला पुलिस हवलदार गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब चोरी करने वाले चार नाबालिग समेत सात गिरफ्तार, एक फरार
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब चोरी करने वाले चार नाबालिग समेत सात गिरफ्तार, एक फरार
दैनिक भास्कर हिंदी: हार्डवेयर विक्रेता ने तौल में की चोरी - दर्ज हुई एफ आईआर