लूटपाट करनेवाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, गुजरात के व्यापारी को था लूटा

Robbery gang caught by the police, the businessman of Gujarat robbed the house
लूटपाट करनेवाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, गुजरात के व्यापारी को था लूटा
गोंदिया लूटपाट करनेवाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, गुजरात के व्यापारी को था लूटा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। नेशनल हाइवे क्रमांक 6 के देवरी मार्ग पर स्थित मासूलकसा घाट पर विगत 26 अक्टूबर को गुजरात के दाे व्यापारी के साथ लूटपाट व अपहरण मामले में देवरी पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए हाइवे पर लूटपाट करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर बुधवार, 15 दिसंबर को 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 15 दिसंबर को गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों को गुरुवार, 16 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उक्त सभी आरोपियों को 22 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तरप्रदेश के जिला बागपत के अजय उर्फ फौजी कुमार(28),  बढौत निवासी मनीषकुमारसिंह (29), मनीष पवार(19), जिला हाथरस के तिहारा निवासी जितेंद्र उर्फ जितूसिंह (38), जिला मेनपुरी के सेहार निवासी बलजीतसिंह(30), उत्तरप्रदेश के जिला आंबेडकर नगर, सेंमरी निवासी स्वप्निल गुरुदेवसिंह(26), जिला बागपत बडौत निवासी अमित उर्फ धामा राजेश(24), गुजरात के आनंद जिले के इंदिरा नगर वेहरा निवासी विक्रम उर्फ राजू जुटाजी ठाकोर(44), जिला पाटन के समी निवासी सैय्यद सलीमभाई सैय्यद नूर मोहम्मद(50) व हरियाणा राज्य के जिला जजर के बादूरगडा निवासी प्रीतम उदयभान सोनी(28) शामिल है। उपरोक्त कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में देवरी पुलिस तथा उनकी टीम ने की है। इस मामले में देवरी पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 395, 341, 342, 365, 323, 120(ब), सह धारा 3(1) (2) 3, (2), 3(4) व महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियमन 1999 के तहत मामला दर्ज कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगे की छानबीन शुरू है।

विगत 26 अक्टूबर को गुजरात के व्यापारी अर्जुनसिंह नटुबा जडेजा(35)व गणपतसिंह जडेजा यह दोनों स्कार्पियों कार क्र.केए-05,एम-वाय-2215 से रायपुर से नागपुर की ओर जा रहे थे। नेशनल हाइवे क्रमांक 6 से गुजरते समय देवरी मार्ग पर स्थित मासुलकसा घाट से गुजरते समय 8 से 10 अज्ञात आरोपियों ने हथियार की नोक पर कार को रोककर कार में सवार दोनों के आंखों पर पट्टी बांधकर उनका अपहरण किया तथा उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद दोनों को हाइवे से सटे पेड़ से बांधकर उनकी स्कार्पियों कार व नकद राशि लूटकर फरार हो गए थे।

Created On :   17 Dec 2021 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story