रोज-डे : गुलाब देकर दोस्ती और प्यार का इजहार

Rose-Day: Expressing friendship and love by giving roses
रोज-डे : गुलाब देकर दोस्ती और प्यार का इजहार
रोज-डे : गुलाब देकर दोस्ती और प्यार का इजहार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आज वैलेंटाइन-वीक का पहला दिन रोज-डे है। इसे मनाने के लिए जहां बाजार सज गए हैं, वहीं युवा भी तैयार हैं। यह उन कपल्स के लिए खास दिन होगा, जिनकी लॉकडाउन के दौरान शादी हुई है, क्योंकि वे संक्रमण के कारण कहीं बाहर घूमने नहीं जा पाए हैं। इसलिए आज के लिए उन्होंने विशेष तैयारी की है। एक सप्ताह चलने वाले वैलेंटाइन वीक के लिए बाजार भी सजकर तैयार हो गए हैं। रेस्टॉरेंट और होटल में भी खास ऑफर दिए गए हैं। रविवार को वैलेंटाइन-डे होने के कारण शहर के आसपास के पिकनिक स्पॉट पर जाकर रोज-डे मनाने की तैयारी की गई है। आज  लवर्स भी रेड रोज, येलो रोज देकर अपने प्यार और दोस्ती का इजहार करने की तैयारी किए हैं। नए जोड़ों ने रोज-डे को स्पेशल बनाने  लिए अलग-अलग जगह बुकिंग कराई है।

गामिनी शर्मा ने कहा कि कपल्स करेंगे गुलाब देकर दोस्ती, प्यार का इजहारशादी के बाद पहला वैलेंटाइन-डे है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मैंने हसबैंड के लिए सरप्राइज प्लान किया है। घर पर रेड रोज का बुके और हार्ट केक का ऑर्डर किया है। साथ ही हार्ट शेप फोटो फ्रेम में हम दोनों का फोटो खास होगा। मैं भी हसबैंड के सरप्राइज को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। इसके साथ मैंने रोज-डे को सेलिब्रेट करने के लिए कैंडल लाइट डिनर भी प्लान किया है। शादी के बाद का पहला रोज-डे खास होगा। मैंने कपल्स स्टैच्यू भी लिया है।

अशोक मेहरकर ने कहा कि वाइफ शिनी को सरप्राइज देना है। रात को 12 बजे ही उसे रोज देकर रोज-डे मनाएंगे। कोरोना काल में शादी होने के कारण हम कहीं बाहर नहीं जा पाए, इसलिए वैलेंटाइन वीक में बाहर जाने का प्लान किया है। वाइफ को अभी कुलू मनाली ट्रिप के बारे में पता नहीं है। आज सुबह उसे रोज के साथ टिकट देने वाला हूं। यह देखकर वो काफी खुश होगी, फिर वैलेंटाइन-डे तक हम बाहर होंगे। मुझे लगता है कि इससे बेहतर गिफ्ट वाइफ के लिए और कुछ नहीं हो सकता है। 

Created On :   7 Feb 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story