सड़ी सुपारी प्रकरण, ईडी को बनाएं प्रतिवादी

Rotten betel nut case, make ED a respondent
सड़ी सुपारी प्रकरण, ईडी को बनाएं प्रतिवादी
नागपुर सड़ी सुपारी प्रकरण, ईडी को बनाएं प्रतिवादी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के चर्चित सड़ी सुपारी प्रकरण पर बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में विचाराधीन फौजदारी जनहित याचिका में याचिकाकर्ता ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को प्रतिवादी बनाने की प्रार्थना की है। इस संबंध में याचिकाकर्ता डॉ. महबूब चिंथामनवाला ने अर्जी दायर की है। इस पर गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है।

समन जारी किया है : याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रसपाल सिंह रेणू के अनुसार नागपुर से संचालित होने वाले सड़ी सुपारी के रैकेट की रोकथाम के लिए हाई कोर्ट ने समय-समय पर आदेश जारी किए। मामले में डीआरआई जांच कर रही है, लेकिन वह संतोषजनक नहीं है। हाल ही में ईडी ने सड़ी सुपारी के मामलों में काम करना शुरू किया है। 1 दिसंबर को नागपुर के 5 सुपारी कारोबारियों पर छापा मारा। अब जांच आगे बढ़ाने के लिए ईडी ने याचिकाकर्ता को समन जारी किया है। ईडी के समन के अनुसार याचिकाकर्ता जब उनके नागपुर कार्यालाय पहुंचे, तो उन्हें ईडी के मुंबई कार्यालय जाने को कहा गया। याचिकाकर्ता ने ईडी को बताया कि उनके पास जितनी भी जानकारी और सबूत थे, वो कोर्ट में प्रस्तुत कर चुके हैं। ईडी के साथ भी डाक या फोन के माध्यम से साझा करने को तैयार हैं, फिर भी ईडी उन पर अलग-अलग तरह से दबाव डाल रही है। याचिकाकर्ता ने ईडी पर जानबूझ कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ईडी के मुंबई जोन के सह-निदेशक और नागपुर सब-जोन के उप निदेशक को प्रतिवादी बनाने की प्रार्थना हाई कोर्ट से की है।

 

Created On :   5 Jan 2023 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story