आसमान में नजर आयी सितारों की कतार

डिजिटल डेस्क, तुमसर / भंडारा. जिले में गुरुवार शाम 7 बजे के करीब आसमान में चमचमाती सितारों की कतार दिखायी दी। कुछ सेकंद तक दिखाई दिए इन चमचमाती सितारों की कतार देखकर खगोल प्रेमियों की नजरें आसमान में ही टीक गई थी। इस घटना को लेकर खगाेल शास्त्र अभ्यासकों ने दावा किया कि अमेरिकी व्यवसायी एलन मस्क द्वारा छोड़े गए स्टारलिंग सैटेलाइट की रोशनी है। जिसे बेहतरीन इंटरनेट सेवा के लिए लांच किया गया है। इधर, नागरिकों में मात्र इस घटना को लेकर अलग-अलग चर्चाएं रही, कोई इसे एलियंस का यूएफओ बता रहा था, तो कोई इसे धूमकेतू। लेकिन ग्रामीण इलाकों में आसमान में अचानक दिखी इस चमचमाती िसतारों की कतार देखकर हर कोई अंचभित था। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम सात बजे के करीब जिले के तुमसर, लाखनी, साकोली व अन्य तहसीलों में आसमान में चमकती रोशनी दिखायी दी। इस रोशनी ने नागरिकों में मन में जिज्ञासा पैदा कर दी। लेकिन यह रोशनी क्या है, यह काफी देर तक स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी इसे लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई, परंतु स्थानीय जानकारों ने इसे सैटेलाइट की रोशनी बताया है।
बेहतरीन इंटरनेट सेवा के लिए लांच किया गया है सैटेलाइट
लोकेश चौरावार, राज्य विज्ञान प्रदर्शनी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक के मुताबिक गुरुवार शाम को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में आसमान में दिखने वाली चमचमाती चीज एक सेटलाइट है, जिसे अमेरिका के दिग्गज व्यापारी एलन मस्क ने लांच किया है। यह बेहतरीन इंटरनेट सेवा के लिए लांच की गई है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में कुछ लोगों को यह एलियंस का यूएफओ लगा।
Created On :   3 Feb 2023 7:34 PM IST