- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- 134 करोड़ रुपए की अंडर ग्राउंड...
134 करोड़ रुपए की अंडर ग्राउंड सीवरेज योजना नागरिकों के लिए बनी मुसीबत
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. नगर परिषद के तहत लगभग 134 करोड़ रुपए की लागत से शहर में अंडर ग्राउंड सीवरेज योजना चलाई गई है। जो अब शहरवासियों के लिए मुसीबत बनी है। सीवरेज योजना के तहत यहां पाइप बिछाने के लिए जगह-जगह नालियां खोदी गई है, इन नालियों के मलबे में वाहन फंसकर चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां बता दें कि अमृत योजना अंतर्गत पहले चरण के सीवरेज लाइन का काम गोंदिया शहर के बाजार विभाग से शुरू किया गया है। इस योजना के लिए 134 करोड़ 7 लाख रुपए मंजूर किए गए है। इस योजना के माध्यम से बाजार विभाग के अंतर्गत आनेवाले प्रभागों में 140 किलोमीटर सीवरेज लाइन का काम करना है। इस काम को जुलाई 2023 तक पूरा करना है। अंडर ग्राउंड सीवरेज लाइन के काम की शुरुआत नवंबर 2020 में शुरू की गई है। अब तक 70 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका हंै। लेकिन अंडर ग्राउंड सीवरेज लाइन का काम शुरू होने से प्रभागवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हंै। सड़क को बीचोंबीच खोदकर सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। पाइप बिछाने के बाद मलबे से बुझाया जाता है। मलबे को नीचे दबाने के लिए पानी का छिड़काव किया जाता है, लेकिन इस मलबे से वाहन फिसल रहे हैं। अब तक कई वाहन फिसलकर वाहन चालकों को चोटें आई हैं। जिस कारण सड़कों के गड्ढे तथा मलबे से बचनेे के चक्कर में छोटी-छोटी दुर्घटनाएं प्रतिदिन घटित हो रही है। नियोजन के अभाव में करोड़ों रुपए लागत से निर्माण होने वाली सीवरेज लाइन यह शहरवासियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है।
Created On :   22 Nov 2022 7:47 PM IST