8 जिलों के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के लिए 7 करोड़ 70 लाख रुपए मंजूर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिंदे-फडणवीस सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल ग्रामीण इलाकों के लिए 7 करोड़ 70 लाख रुपए मंजूर किए हैं। राज्य के 8 जिले वर्धा, यवतमाल, नांदेड़, बुलढाणा, अहमदनगर, जलगांव, सोलापुर और सातारा में मुस्लिम, जैन और सिख समाज के विभिन्न विकास कामों के लिए यह निधि उपलब्ध कराई गई है। राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने साल 2022-23 के बजट में प्रावधान की गई निधि के तहत यह धन राशि प्रदान करने के संबंध में शासनादेश जारी किया है। यवतमाल के 8 तहसीलों में 18 कामों के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए दिए गए हैं। वर्धा के 3 तहसीलों में 6 कामों के लिए 75 लाख और बुलढाणा के 2 तहसीलों में 2 कामों के लिए 75 लाख रुपए दिए गए हैं। अहमदनगर के 3 तहसीलों में 9 कामों के लिए 75 लाख रुपए और जलगांव के 3 तहसीलों में 3 कामों के लिए 75 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नांदेड़ के 2 तहसीलों में 3 कामों के लिए 75 लाख और सोलापुर के 1 तहसील में 5 कामों के लिए 75 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। सातारा के 3 तहसीलों में 9 कामों के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं। इस निधि से विभिन्न जिलों में मुस्लिम कब्रिस्तान अंतर्गत सड़क निर्माण, दरगाह परिसर के सुशोभीकरण करने, मस्जिदों की सुरक्षा दीवार, जैन समाज का सभागार और गुरुद्वारा सभामंडल बनाने आदि का निर्माण कार्य होगा। सरकार के मुताबिक अल्पसंख्यक बहुल ग्रामीण क्षेत्र विकास योजना के तहत मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की ओर से संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार निधि मंजूरी की गई है।
Created On :   19 March 2023 8:05 PM IST