- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आरटीई : 903 सीट अब भी रिक्त, 5881...
आरटीई : 903 सीट अब भी रिक्त, 5881 प्रवेश निश्चित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरटीई अंतर्गत चालू शैक्षणिक सत्र में 25 प्रतिशत सीट भरने की दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर को समाप्त हुई। जिले के 680 स्कूल में आरटीई प्रवेश की 6784 सीटें आरक्षित हैं। पहले और दूसरे चरण में 5881 सीटें भरी गईं। अब भी 903 सीटें रिक्त हैं। इसे भरने के लिए तीसरी प्रक्रिया चल रही है।
कोरोना के कारण लड़खड़ाई प्रक्रिया
आरटीई प्रवेश के लिए जिले से 31 हजार 44 ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। फरवरी महीने में ड्रॉ निकाला गया। चयन किए गए बालकों के प्रवेश प्रक्रिया मार्च में आरंभ हुई। कोविड संक्रमण के कारण देश लॉकडाउन होने पर प्रवेश प्रक्रिया ठप हो गई। मिशन बिगिन अगेन अंतर्गत लॉकडाउन में ढील देने पर पुन: प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हुई। दस्तावेजों की पड़ताल के लिए भीड़ जमा होने की आशंका के चलते स्कूल में दस्तावेज जमा करने पर अस्थायी प्रवेश के अधिकार दिए गए। स्कूल से दस्तावेज मंगवाकर समिति द्वारा पड़ताल करने के बाद प्रवेश निश्चित किए गए। इस प्रक्रिया में काफी समय लगने से आरटीई प्रवेश प्रक्रिया लड़खड़ाती रही।
स्कूल में जल्द ही जमा करें दस्तावेज
पहले दो चरण में 5881 सीटों पर प्रवेश दिए गए। आरक्षित सीट के मुकाबले 86.68 प्रतिशत सीटें भरी गईं। 903 सीटें अभी भी रिक्त हैं। इसे भरने के लिए प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा चरण आरंभ किया गया है। ड्रॉ में चयनित बालकों को प्रवेश दिलाने के लिए पालकों से जल्द से जल्द स्कूल में दस्तावेज जमा करने व स्कूल में जाने पर कोविड के प्रादुर्भाव से बचने के लिए प्रतिबंधक उपाययोजना का पालन करने का जिला शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) चिंतामण वंजारी ने आह्वान किया है।
Created On :   6 Dec 2020 5:31 PM IST