आरटीई : वेबसाइट की धीमी गति ने अभिभावकों को किया परेशान

RTE : the parents got troubled due to the slow speed of website
आरटीई : वेबसाइट की धीमी गति ने अभिभावकों को किया परेशान
आरटीई : वेबसाइट की धीमी गति ने अभिभावकों को किया परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरटीई प्रवेश के लिए आवेदन करने वालों का दूसरे दिन भी समस्या ने पीछा नहीं छोड़ा। पहले दिन वेबसाइट पर जिले का विकल्प नहीं खुला। दूसरे दिन सर्वर की धीमी गति ने परेशान किया। इन समस्याओं का सामना करते हुए बुधवार को जिले भर से 1870 पालकों ने ऑनलाइन आवेदन किए। सर्वर की धीमी गति के चलते एक आवेदन के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा।

ऐसी है प्रक्रिया
आरटीई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च को आरंभ हुई। आवेदन के लिए www.student.maharashtra.gov.in वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है। आरटीई अंतर्गत दुर्बल घटक के विद्यार्थियों को निजी अंग्रेजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई हैं। शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 के लिए जिले में 675 स्कूलाें ने रजिस्ट्रेशन किया है। 7192 विद्यार्थियों का प्रवेश निश्चित किया गया है। आवेदन के लिए उपलब्ध कराई गई वेबसाइट पर यूजर्स की भीड़ बढ़ने से सर्वर की गति धीमी हो गई है। वेबसाइट पर गूगल मैपिंग नहीं होने से एक आवेदन के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा। जिनके पास इंटरनेट सुविधा है, वे अपने घर या ऑफिस में बैठकर आवेदन भरने का प्रयास करते रहे। जिनके पास सुविधा नहीं है, ऐसे पालकों की इंटरनेट सेंटरों पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही। सर्वर की धीमी गति से काफी देर इंतजार करने के बाद भी आवेदन नहीं भरे जाने से अनेकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। गूगल मैपिंग नहीं हो पाने से पालकों में भ्रम की स्थिति बनी रही।

Created On :   7 March 2019 6:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story