निजी लाभ के लिए न हो आरटीआई कानून का दुरुपयोग : पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त

RTI law should not misuse for personal benefits - Sailesh Gandhi
निजी लाभ के लिए न हो आरटीआई कानून का दुरुपयोग : पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त
निजी लाभ के लिए न हो आरटीआई कानून का दुरुपयोग : पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। व्यक्तिगत ताकत को पहचाने और इसके लिए पहल करे ताकि अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए कोई आरटीआई कानून को कमजोर न कर सके। यह बात पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त शैलेष गांधी ने कही। गांधी ने राजनीतिक इच्छाशक्ती के अभाव में पारदर्शिता के लिए सक्षम आरटीआई कानून के कार्यान्वित न होने पर चिंता जताते हुए कहा कि लाभ के लिए इस कानून को कोई कमजोर नहीं कर पाए। इस दौरान परिचर्चा में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने कहा कि पूरे देश मे आरटीआई कानून का इस्तेमाल और इससे सत्ताधारियों होनेवाली परेशानी के मद्देनजर इस कानून को कमजोर करने के लिए प्रयास चल रहा हैं। मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सभागृह में ‘आरटीआई बचाव" अभियान के तहत ‘सत्यमेव जयते" की तरफ से आयोजित  परिसंवाद में कांग्रेस के प्रोफेशनल विभाग ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की। 

आरटीआई बचाव आंदोलन को प्रोफेशनल कांग्रेस ने दिया समर्थन

प्रोफेशनल कांग्रेस के मुंबई पूर्व विभाग के सहयोग से आयोजित परिसंवाद में पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त शैलेष गांधी और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली सहित कांग्रेस प्रवक्ता और प्रोफेशनल काँग्रेस की महाराष्ट्र ईकाई के अध्यक्ष संजय झा ने हिस्सा लिया। इस परिसंवाद में विभिन्न क्षेत्र के प्रोफेशनर्स और आरटीआई कार्यकर्ता मौजूद थे। शैलेश गांधी और अनिल गलगली ने उपस्थितजनों द्वारा अकार्यक्षम सूचना आयुक्त, अपील सुनवाई में देरी के अलावा निजी क्षेत्र और राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई के दायरे में लाने को लेकर सवाल पूछे। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि सत्ता में जो भी आता हैं वह इस कानून का विरोध करता हैं और विपक्ष हमेशा इसके समर्थन में खड़ा रहता है। जबकि मीडिया सबकी पोल जनता के सामने खोल सकती है। 
 

Created On :   7 May 2018 1:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story