- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ruckus against danve after Viral a video, NCP demanded to arrest
दैनिक भास्कर हिंदी: दानवे वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, गौवंश हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तारी की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर पार्टी को मुश्किल में डालने वाले वाले वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दानवे की गिरफ्तारी की मांग की है। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दानवे ने गौवंश हत्या को लेकर लोगों को कानून तोड़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्यान देना चाहिए कि उनके मंत्रिमंडल में कैसे-कैसे लोग मंत्री हैं। मलिक ने कहा कि एक तरफ गौ हत्या के नाम पर मुस्लिम समाज के खिलाफ मॉब लिंचिंग (भीड द्वारा हिंसा) की घटनाएं हो रही हैं तो दूसरी तरफ वोट के लिए मुस्लिमों को गौ-हत्या की सलाह दी जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद सफाई दे रहे दानवे
दरअसल दानवे के बेटे संतोष दानवे जालना की भोकरदन सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। चुनाव प्रचार के दौरान दानवे ने विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके कठोडा बाजार में एक प्रचार सभा को संबोधित करते हुए गौ हत्या को लेकर कुछ बयान दिया था। अब दानवे के भाषण का जो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें केंद्रीय मंत्री दानवे यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘जब तक मैं मंत्री हूं, गौवंश हत्या को लेकर मुस्लिम समाज को चिंतित होने की जरुरत नहीं है।’ विवाद बढ़ने के बाद दानवे ने पत्र जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि न्यूजचैनलों पर मेरे भाषण को लेकर जो वीडियो दिखाया जा रहा है, वह सही नहीं है। इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। गौवंश हत्या को लेकर मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। इस तरह की खबरे बेबुनियाद हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दानवे की मदद न करने का विवाद फिर से नहीं उठाना चाहता- खैरे
दैनिक भास्कर हिंदी: जीत के दावे से फिर विवादों में दानवे : कांग्रेस ने पूछा सीबीआई को ओपिनियन पोल सर्वे करने वाली एजेंसी बनाया क्या
दैनिक भास्कर हिंदी: दानवे के बयान पर सावंत का पलटवार, कहा- घूस देकर वोट लेना भाजपा की संस्कृति