दानवे वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, गौवंश हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तारी की मांग

Ruckus against danve after Viral a video, NCP demanded to arrest
दानवे वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, गौवंश हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तारी की मांग
दानवे वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, गौवंश हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तारी की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर पार्टी को मुश्किल में डालने वाले वाले वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दानवे की गिरफ्तारी की मांग की है। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दानवे ने गौवंश हत्या को लेकर लोगों को कानून तोड़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्यान देना चाहिए कि उनके मंत्रिमंडल में कैसे-कैसे लोग मंत्री हैं। मलिक ने कहा कि एक तरफ गौ हत्या के नाम पर मुस्लिम समाज के खिलाफ मॉब लिंचिंग (भीड द्वारा हिंसा) की घटनाएं हो रही हैं तो दूसरी तरफ वोट के लिए मुस्लिमों को गौ-हत्या की सलाह दी जा रही है।  

वीडियो वायरल होने के बाद सफाई दे रहे दानवे

दरअसल दानवे के बेटे संतोष दानवे जालना की भोकरदन सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। चुनाव प्रचार के दौरान दानवे ने विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके कठोडा बाजार में एक प्रचार सभा को संबोधित करते हुए गौ हत्या को लेकर कुछ बयान दिया था। अब दानवे के भाषण का जो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें केंद्रीय मंत्री दानवे यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘जब तक मैं मंत्री हूं, गौवंश हत्या को लेकर मुस्लिम समाज को चिंतित होने की जरुरत नहीं है।’ विवाद बढ़ने के बाद दानवे ने पत्र जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि न्यूजचैनलों पर मेरे भाषण को लेकर जो वीडियो दिखाया जा रहा है, वह सही नहीं है। इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। गौवंश हत्या को लेकर मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। इस तरह की खबरे बेबुनियाद हैं।  


 

Created On :   23 Oct 2019 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story