रात को अच्छा भला था नवजात, सुबह देखा तो थम चुकी थी सांसे, नर्सिंंग होम में परिजन ने किया हंगामा

Ruckus of family in nursing home due to death of New born Baby
रात को अच्छा भला था नवजात, सुबह देखा तो थम चुकी थी सांसे, नर्सिंंग होम में परिजन ने किया हंगामा
रात को अच्छा भला था नवजात, सुबह देखा तो थम चुकी थी सांसे, नर्सिंंग होम में परिजन ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आशा भवन नर्सिंग होम (अम्मा का दवाखाना) में नवजात की मौत के बाद नाराज परिजनों ने हंगामा किया। रेशिमबाग चौंक पर स्थित नर्सिंग होम में में 19 दिसंबर गुरुवार और 20 दिसंबर शुक्रवार के दरमियानी रात तुषार खुरपडे और मनीषा खुरपडे के तीन दिन के बेटे की मौत हो गई। बच्चे का जन्म इसी नर्सिंग होम में हुआ था। परिजनों ने अस्पताल में नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों और डॉक्टरों पर बच्चे की अनदेखी का आरोप लगाया लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन से कोई शिकायत नहीं होने की बात लिखित में दे दी। मौके पर पहुंची इमामवाड़ा पुलिस के पीआई एमएम सालुंखे के समझाने पर परिजन एफआईआर दर्ज नहीं करवाई और अस्पताल प्रशासन की ओर से शुल्क माफ करने का आश्वासन दिया गया।  

Created On :   20 Dec 2019 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story