नियम सिर्फ ट्रेनों तक सीमित, एसटी बसों में भीड़

Rules limited to trains only, crowded in ST buses
नियम सिर्फ ट्रेनों तक सीमित, एसटी बसों में भीड़
नियम सिर्फ ट्रेनों तक सीमित, एसटी बसों में भीड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अनलॉक प्रक्रिया के बाद से अब तक ट्रेनों की संख्या सीमित कर दी है। वहीं दूसरी ओर बसों में कोरोना नियमों का कोई पालन होते नहीं दिख रहा है। दिन-ब-दिन यहां भीड़ बढ़ती जा रही है। कोरोना तालाबंदी के पहले तक नागपुर शहर की बात करें तो यहां रेलवे से जाने वाले यात्रियों की संख्या 25 हजार से ज्यादा थी। वहीं एसटी बसों से सफर करने वालों की संख्या कम थी। लेकिन वर्तमान स्थिति में हालात बदल गए हैं। ऐसे में प्रति 90 से ज्यादा बस फेरियां गणेशपेठ बस स्टैंड से चल रही हैं। जो लंबी दूरियां तय कर रही हैं। चंद्रपुर, अमरावती व बल्लारशाह जाने वाली बसों में छुटि्टयों के दिन भीड़ इतनी ज्यादा होती है, कि आसन क्षमता के अलावा कई यात्री बस में खड़े होकर सफर करते हैं। इनमें कई यात्री मास्क तक नहीं पहनते। वहीं इसके विपरीत ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है। वर्तमान स्थिति में नागपुर स्टेशन से 50 से 55 ट्रेन जाती हैं। जिसमें भी कंफर्म टिकट पर ही सफर किया जा सकता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के नाम पर रेल सुविधा को कम करने से यात्री नाराजगी दिखा रहे हैं। 

गणेशपेठ बस स्टैंड में न मास्क और न ही सोशल डिस्टेंसिंग 

शनिवार की शाम गणेशपेठ बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ थी। जिसमें कई यात्री मास्क भी नहीं पहने हुए थे। बस स्टैंड में आते-जाते हुए किसी तरह किसी की कोई जांच-पड़ताल भी नहीं हो रही थी। प्लेटफार्म लगी लंबी दूरियों की बसों में अच्छी-खासी भीड़ थी। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते देखी गईं। बावजूद इसके इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं।

पहले गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने से नागपुर से भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर, बल्लारशाह, वरोरा आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगी रहती थी। गाड़ी आने के दस मिनट पहले भी वह स्टेशन पर आकर टिकट लेकर सफर करते थे। लेकिन वर्तमान स्थिति में केवल कंफर्म टिकट से यात्रा करना पड़ रहा है। उक्त दिशाओं में जाने वाली गाड़ियों की कमी होने से यात्रियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी टिकट नहीं मिलने पर उन्हें निजी बसों से महंगा सफर करना पड़ रहा है।

Created On :   6 Dec 2020 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story