शेलार से मुलाकात के बारे में उड़ाई गई अफवाह, राऊत बोले - इससे महाविकास आघाड़ी होगी और मजबूत 

Rumors were raised about meeting with Shelar, Raut said - this will make stronger to Mahavikas Aghadi
शेलार से मुलाकात के बारे में उड़ाई गई अफवाह, राऊत बोले - इससे महाविकास आघाड़ी होगी और मजबूत 
शेलार से मुलाकात के बारे में उड़ाई गई अफवाह, राऊत बोले - इससे महाविकास आघाड़ी होगी और मजबूत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने पूर्व मंत्री तथा भाजपा विधायक आशीष शेलार से मुलाकात की खबरों को अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों से राज्य सरकार में कोई राजनीतिक अस्थिरता नहीं आएगी, बल्कि महाविकास आघाड़ी और मजबूत होगी। राऊत ने दावा करते हुए कहा कि वे शेलार से शनिवार को नहीं मिले। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि जिन लोगों को मुझसे कष्ट और वेदना होती है ऐसे लोग मेरे बारे में अफवाह फैलाते रहते हैं। मैं शनिवार को अपने काम में व्यस्त था। मेरी शेलार से कोई मुलाकात नहीं हुई है। राऊत ने कहा कि मैं शेलार बहुत पहले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मिला था। उस समय हम दोनों ने सबके सामने कॉफी पी थी। राज्य में दो दलों के बीच राजनीतिक मतभेद होते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम एक-दूसरे के दुश्मन हैं। महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान के रिश्ते की तरह नहीं है कि देखते ही गोली मार कर खत्म कर दो। इससे पहले शनिवार को शेलार ने भी कहा था कि उनकी राऊत के साथ बैठक नहीं हुई है।      

विपक्ष को सदन चलने देना चाहिए 

राऊत ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानमंडल के मानसून अधिवेशन में विपक्ष को दोनों सदनों को पूरे समय तक चलने देना चाहिए। यदि विपक्ष को महाराष्ट्र की चिंता है तो उसे सदन में कामकाज होने देना चाहिए। राऊत ने कहा कि सदन में कामकाज रोकने के लिए हंगामा करने को विपक्ष की रणनीति नहीं कही जा सकती है। इस तरह की रणनीति सत्ताधारी दलों की ओर से भी बनाई जा सकती है पर सरकार का प्रयास सदन में जनहित के मुद्दों को न्याय देना है।
 

Created On :   4 July 2021 1:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story