छिंदवाड़ा नागपुर ट्रेन चलाना फिर टला -ब्रिज नंबर 83 में काम अब भी शेष 

Running Chhindwara Nagpur train again postponed - work still remaining in Bridge No. 83
छिंदवाड़ा नागपुर ट्रेन चलाना फिर टला -ब्रिज नंबर 83 में काम अब भी शेष 
छिंदवाड़ा नागपुर ट्रेन चलाना फिर टला -ब्रिज नंबर 83 में काम अब भी शेष 

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। भंडारकुंड से भीमालगोंदी तक ट्रैक बिछाने के बाद स्पीड ट्रायल के बावजूद सीआरएस नहीं हो पाया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि दिसंबर े के पहले सप्ताह में यह सीआरएस होना था लेकिन भंडारकुंड से भीमालगोंदी के बीच आने वाले ब्रिज नंबर 83 में कुछ काम अब भी शेष होने के कारण सीआरएस टल गया है। वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो जनवरी माह के दूसरे सप्ताह तक यह काम पूरा हो पाएगा जिसके कारण जनवरी माह के अंत तक ही सीआरएस होने की उम्मीद है। इस हिसाब से यह तय है कि जनवरी माह में फिलहाल नागपुर तक ट्रेन चल पाना मुश्किल है। दरअसल दूसरे सप्ताह तक ब्रिज के पास बनने वाली रिटर्निंग वाल का काम होगा ऐसी स्थिति में यदि सीआरएस की अनुमति मिलती भी है तो इसमें दो सप्ताह का समय लग सकता है। ऐसी स्थिति में जनवरी में नागपुर से छिंदवाड़ा तक ट्रेन चल पाना मुश्किल लग रहा है। उल्लेखनीय है कि ब्रिज नंबर 83 का काम 25 दिसंबर तक पूरा हो जाना था लेकिन यह काम अब भी अधूरा है।
100 मीटर लंबी बन रही रिटॢर्नंग वाल
ब्रिज नंबर 83 के पास 100 मीटर लंबी रिटर्निंग वाल बनना है इसके लिए फिहाल काम चल रहा है। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक इसके बनने की उम्मीद जताई जा रही है। डिप्टी सीई नागपुर एके सिंह का कहना है कि हमारी कोशिश है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक हम इस काम को पूरा कर ले। इसके बाद हम सीआरएस के लिए प्रयास करेंगे। 
 

Created On :   26 Dec 2019 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story