स्वास्थ्य सेविकाओं को नियमित करने कार्यवाही करे ग्रामीण विकास विभागः पटोले

Rural Development Department should take action to regularize health workers: Patole
स्वास्थ्य सेविकाओं को नियमित करने कार्यवाही करे ग्रामीण विकास विभागः पटोले
स्वास्थ्य सेविकाओं को नियमित करने कार्यवाही करे ग्रामीण विकास विभागः पटोले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की जिला परिषद अंतर्गत बंधपत्रित (बॉन्डेड) स्वास्थ्य सेविकाओं की सेवा नियमित करने के बारे में ग्राम विकास विभाग सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्यवाही करें। विधानसभा के अध्यक्ष अध्यक्ष नाना पटोले ने यह निर्देश दिए हैं। मंगलवार को विधानभवन में महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद स्वास्थ्य सेवा संगठन की मांगों को लेकर बैठक हुई। पटोले ने कहा कि 427 बॉन्डेड स्वास्थ्य सेविकाओं को तत्काल जिला परिषद की सेवा में स्थायी करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग कार्यवाही शुरू करें। बैठक में स्वास्थ्य सेवा संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि सेवा की आवश्यकता के आधार पर सरकार ने साल 2006 में स्वास्थ्य सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया और बॉन्डेड अवधि में सेवा शुरू की थी। इसके बाद अनेक जिला परिषद के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सकारात्मक विचार करते हुए स्वास्थ्य सेविकाओं को सेवा में शामिल किया। लेकिन कुछ जिला परिषद ने उस समय सरकार से मार्गदर्शन मांगा।

विधानसभा अध्यक्ष का निर्देश 

ज्यादा आयु के चलते 427 बॉन्डेड स्वास्थ्य सेविकाओं को सरकारी सेवा में शामिल नहीं किया जा सका। इन सेविकाओं को अब सरकारी सेवा में शामिल करने पर विचार किया जाना चाहिए। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के आयुक्त अनुप कुमार यादव, वित्त विभाग के प्रधान सचिव नितीन गद्रे, ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव पंडित जाधव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 
 

Created On :   30 Jun 2020 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story