किसानों को लगाया जा रहा था चूना, नकली बीज के बोरे जब्त, तीन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई

Sacks of fake seeds were seized, action against three traders
किसानों को लगाया जा रहा था चूना, नकली बीज के बोरे जब्त, तीन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई
माजलगांव किसानों को लगाया जा रहा था चूना, नकली बीज के बोरे जब्त, तीन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, बीड। औरंगाबाद की अदालत के आदेश पर नकली खाद बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। मामले में तीन व्यापारियों को रंगेहाथ पकड़कर कार्रवाई की गई।माजलगांव में गुरुवार को नकली खाद बिक्री की शिकायत मिली थी। जिसे लेकर कार्रवाई की गई। प्लाटों के नाम से गन्ने के लिए खाद को उपयोगी बताया जाता है। जिसकी नकल कर बोरियों में नकली खाद भरी गई थी। गोवा की पाराशर बायो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर की ओर से इसकी जानकारी कंपनी को दी गई थी। जिसके बाद उच्च अदालत की खंडपीठ में केस दायर किया गया था। इस मामले में विशेष इन्स्पेक्टर संदीप हांगे को नियुक्त किया गया था। अदालत की कार्रवाई के आदेश पर कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर स्वप्निल कोलते, संतोष जवंजाल, अशोक कलापुरे, मनोज कोलते, सचिन अकोलकर, पुलिस कर्मी तोटेवाड, पुलिस कर्मी ठेंगल, पुलिस कर्मी कानतोंडे सहित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। गणेश कृषि सेवा केंद्र सहित तीन दुकानों पर जांच करने 30 नकली बीज की बोरियां जब्त की गईं। जिससे हंडकप मच गया है ।

Created On :   28 July 2022 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story