- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एसएएफ जवान ने बचाई नदी में डूब रही...
एसएएफ जवान ने बचाई नदी में डूब रही नाबालिग की जान

डिजिटल डेस्क,सतना। चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में डूब रही नाबालिग को एसएएफ के जवान ने जान की बाजी लगाकर बचा लिया। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि दतिया जिले से एक परिवार मंगलवार को चित्रकूट आया था, जहां सभी लोग आरोग्य धाम के पास नदी में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान 17 वर्षीय लड़की तेज धार में फंसकर डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए परिजनों ने मदद की गुहार लगाई तो मौके पर पुलिस के एएसआई जगन सिंह के साथ तैनात एसएएफ के जवान दीपेन्द्र सिंह तोमर ने नदी में छलांग लगा दी और तेज धार में लगभग 500 मीटर तक तैरकर नाबालिग को पकड़ लिया, फिर बहाव के विपरीत खींचकर बाहर ले आया। घबराहट में काफी ज्यादा पानी पी जाने से लड़की की हालत बिगड़ गई, लिहाजा परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। श्रद्धालुओं ने बहादुरी पूर्ण कार्य के लिए एसएएफ की 14वीं बटालियन के जवान दीपेन्द्र की जमकर सराहना की, तो एसपी आशुतोष गुप्ता, एसडीओपी आशीष जैन और थाना प्रभारी ने भी पीठ थपथपाई। उसे भी बाद में मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Created On :   24 Aug 2022 1:55 PM IST












