- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- साहुली वासियों नेे मतदान का...
साहुली वासियों नेे मतदान का बहिष्कार करने की दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, भंडारा। वर्षों से जर्जर हो चुके मार्ग का सुधार कार्य करने तथा आयुध निर्माणी कारखाने में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की दो मुख्य मांगों के साथ ग्रामपंचायत सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मतदान पर बहिष्कार डालने की चेतावनी दी है। मामला साहुली ग्राम का है। इसे लेकर ग्रामपंचायत पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को गुरूवार को ज्ञापन दिया गया। मतदान पर बहिष्कार डालने के पूर्व ग्राम में ग्रामीणों की सभा भी हुई। दिए गए ज्ञापन के अनुसार राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक छह से गणेशपुर, पिंडकेपार, कोरंभी, सालेबर्डी, साहुली, कोंढी, जवाहरनगर, सावरी से राष्ट्रीय महामार्ग तक सड़क जुडी है। लेकिन इजिमा ओडीआर क्रमांक 127 इस मार्ग की डामर बुरी तरह उखड़ी है। वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहे मार्ग पर अनेक छुटपूट दुर्घटनाएं हुई है।
इसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग करने पर उन्होने मांग पर अनदेखी की। साथ ही ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 1960 में आयुध निर्माणी कारखाना तैयार करते समय उनके ग्राम की 80% जमिन हस्तांतरित की गई। लेकिन ग्राम के बेरोजगार युवाओं को अस्थायी कार्य तक नही दिया जा रहा है। ऐसे में रोजगार देने तथा ग्राम से जोडने वाली सड़क की मरम्मत करने की मांग को लेकर साहुली ग्राम के सरपंच संगिता तेजराम हटवार द्वारा ग्रामपंचायत सदस्य चंद्रभान महादेव थोटे तथा विजय मांगों हटवार द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ग्राम की जनसंख्या लगभग दो हजार है। एक हजार से अधिक मतदाता है।
Created On :   17 Dec 2021 7:29 PM IST