वेतन पथक अधीक्षक प्रतिभा मेश्राम 3500 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

Salary Superintendent officer Pratibha Meshram arrested for taking bribe of Rs 3500
वेतन पथक अधीक्षक प्रतिभा मेश्राम 3500 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
भंडारा वेतन पथक अधीक्षक प्रतिभा मेश्राम 3500 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भंडारा। कार्यालय में मटन पार्टी करने से सुर्खियों में आई शिक्षा विभाग की वेतन पथक अधीक्षक प्रतिभा मेश्राम को सेवानिवृत्त कनिष्ठ लिपिक से सेवानिवृत्ती बाद रजा रोखीकरण निधि निकालने के लिए 3500 रूपए रिश्वत लेते भंडारा के एन्टी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गुरूवार 28 जुलाई की रात्रि 8 बजे कार्यालय में की गई। खबर लिखे जाने तक दल कार्रवाई कर रहा था। इसलिए महिला अधिकारी पर मामला दर्ज नहीं हो पाया था। आरोपी महिला अधिकारी का नाम प्रतिभा मेश्राम है। वह शिक्षा विभाग माध्यमिक के वेतन पथक अधीक्षक पद पर कार्यरत थी।

प्रतिभा मेश्राम के खिलाफ इससे पूर्व विविध शिक्षा संगठनाओं ने आंदोलन कर उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े थे। शिक्षा संगठनों का कहना था कि वह कार्यरत व सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के बिल निकालने के लिए प्रताड़ित करती है। मेश्राम का तबादला करनेआंदोलन किए गए, पर वेतन अधीक्षक अपने पद पर बनी रही। कुछ माह पहले वह तब सुर्खियों में आई थी, जब वह कार्यालयीन समय पर वह अपने स्टाफ के साथ पार्टी कर रही थी। इसके फोटो व वीडियो भी वायरल हुए थे। अब गुरूवार 28 जुलाई को सेवानिवृत्त कनिष्ठ लिपिक से अर्जित रजा रोखिकर बिल के लिए 3500 रूपए मांगने पर उसके खिलाफ एन्टी करप्शन दल ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते, पुलिस उप अधीक्षक महेश चाटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक अमित डहारे व उनके टीम ने की है।

Created On :   28 July 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story