13 बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज, वेतन काटकर होगी वसूली

Salary will cut of 13 big officers, recover as one-thirds penalty
13 बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज, वेतन काटकर होगी वसूली
13 बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज, वेतन काटकर होगी वसूली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण के 13 बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है। नागपुर परिक्षेत्र के तीन कार्यकारी अभियंता सहित वित्त व लेखा विभाग के 10 अधिकारी, कुल 13 वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन से वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं। इन अधिकारियों के दैनिक काम में अनियमितता का आरोप है। मार्च-2018 से उनके मूल वेतन में से एक तिहाही रकम दंड के रूप में वसूल करने के आदेश प्रादेशिक संचालक भालचंद्र खंडाईत ने दिए हैं।

निश्चित अवधि में बकाया वसूलना था
पांच हजार से ज्यादा बकाया वाले विद्युत ग्राहकों से एक निश्चित अवधि में बकाया वसूलना था। उनकी बिजली आपूर्ति काटने के आदेश भी कार्यकारी अभियंता को दिए गए थे। बावजूद अादेश को तवज्जो नहीं देने पर तीन कार्यकारी अभियंता सहित महावितरण के वित्त व लेखा विभाग में कार्यरत 10 व्यवस्थापक व उप-व्यवस्थापकों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की गई है। उनके दैनिक काम में प्रमुखता से विद्युत ग्राहकों से सामान्य बिलिंग, खराब मीटर की बिलिंग, औसत बिलिंग को नजरअंदाज करना और वसूली कार्यक्षमता कम होना जैसी कई खामियां पायी गई हैं।

अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, एक तिहाई रकम दंड के रूप में वसूलने के निर्देश
इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। नोटिस पर इन अधिकारियों का जवाब असंतोषजनक पाया गया, जिसके बाद अनुशासनहीनता की कार्रवाई कर उनके मार्च-2018 के मूल वेतन से एक तिहाई रकम दंड रूप में वसूल करने के आदेश दिए गए है। दंडात्मक कार्रवाई में पुसद, बुलढाणा, वाशिम, अकोला, पांढरकवड़ा, वर्धा, अचलपुर, खामगांव, आलापल्ली, नागपुर ग्रामीण, मौदा और हिंगणघाट कार्यालय अंतर्गत कार्यकारी अभियंता और वित्त अधिकारी शामिल हैं। 

Created On :   4 March 2018 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story