राज्यस्तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा में सालेकसा की छात्राओं ने जीता रजत एवं कांस्य पदक 

Saleksa girl students won silver and bronze medals in state level taekwondo competition
राज्यस्तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा में सालेकसा की छात्राओं ने जीता रजत एवं कांस्य पदक 
गोंदिया राज्यस्तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा में सालेकसा की छात्राओं ने जीता रजत एवं कांस्य पदक 

डिजिटल डेस्क, सालेकसा (गोंदिया). क्रीड़ा एवं युवा सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे, जिला क्रीड़ा परिषद व जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय जलगांव एवं ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान 18 से 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीड़ा संकुल जलगांव में आयोजित राज्यस्तरीय शालेय ताइक्वांडो क्रीड़ा स्पर्धा-2022-23 में गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील के छात्राओं ने रजत एवं कास्य पदक जीतकर गोंदिया जिले को गौरान्वित किया है। इस स्पर्धा में 17 वर्ष अायु वर्ग में प्रणवी प्रधान ने कास्य एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में साक्षी शिवणकर ने रजत पदक प्राप्त किया है। छात्रा प्रणवी एवं साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक गोल्डी भाटिया, एवं अपने माता-पिता को दिया है।

Created On :   21 Feb 2023 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story