नायब तहसीलदार पर रेत माफिया ने किया पथराव, रेत घाट में हुई वारदात

Sand mafia pelted stones at Naib Tehsildar, incident happened in Sand Ghat
नायब तहसीलदार पर रेत माफिया ने किया पथराव, रेत घाट में हुई वारदात
हिंगणघाट नायब तहसीलदार पर रेत माफिया ने किया पथराव, रेत घाट में हुई वारदात

डिजिटल डेस्क, वर्धा. हिंगणघाट तहसील के वणा नदी के डंकीन रेत घाट पर कार्रवाई करने गए राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार सहित अन्य कमिर्यों पर रेत माफियाओं ने पथराव कर मारपीट की। घटना बुधवार रात की है। नायब तहसीलदार विजय पवार की शिकायत पर हिंगणघाट पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मिली जानकारी के अनुसार वणा नदी के डंकीन रेत घाट से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर ट्रैक्टर के जरिए ढुलाई किए जाने की जानकारी नायब तहसीलदार विजय पवार को मिली थी। इसके आधार पर रात के समय नायब तहसीलदार पवार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान वहां 7 ट्रैक्टर दिखाई दिए। पूछताछ करने पर चालक लाइसेंस नहीं दिखा पाए। 

इस कारण चालकों को ट्रैक्टर तहसील कार्यालय में लगाने को कहा गया। परंतु एमएच 49 बी एस 7924 क्रमांक के वाहन से जावेद कुरैशी वहां पहुंचा तथा सभी चालकों को ट्रैक्टर वहां से ले जाने को कहा। नायब तहसीलदार ने विरोध किया तो सभी ट्रैक्टर के चालकों ने मिलकर राजस्व विभाग की टीम पर पथराव किया तथा मारपीट कर शासकीय काम में बाधा निर्माण की। इस मामले में नायब तहसीलदार विजय पवार की शिकायत पर हिंगणघाट पुलिस ने संजय महादेव आकरे, जावेद कुरेशी, नितीन पंकज मारोती सहित अन्य चार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे की जांच पुलिस सिपाही प्रवीण देशमुख कर रहे हैं।

Created On :   3 Feb 2023 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story