रेत तस्कर पिता-पुत्र ने पटवारी को पीटा, कलंब के सावरगांव की वारदात

Sand smuggler father-son beat Patwari, incident of Savargaon in Kalamb
रेत तस्कर पिता-पुत्र ने पटवारी को पीटा, कलंब के सावरगांव की वारदात
यवतमाल रेत तस्कर पिता-पुत्र ने पटवारी को पीटा, कलंब के सावरगांव की वारदात

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. अवैध रेत की ढुलाई करने वाले वाहन के खिलाफ कार्रवाई करने गए पटवारी से रेत तस्कर पुत्र और पिता ने मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना कलंब तहसील के सावरगांव में 4 अप्रैल की शाम को घटी। जिसकी शिकायत रात में कलंब थाने में दी गई। जिसके बाद पटवारी की शिकायत पर कलंब पुलिस ने सावरगांव निवासी मनोज भगत (47) और मंथन भगत (21) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। साेमवार 4 अप्रैल की दोपहर सावरगांव के पटवारी मिलिंद लोहत (40) परसोडी-चिंचोली मार्ग पर खड़े थे। इस वक्त मंथन भगत रेत की ढुलाई करते पाया गया। पटवारी द्वारा उसे रोकने का प्रयास करने पर उसने ट्रैक्टर न रोकते हुए सीधे घर के सामने जाकर ट्रैक्टर खाली किया। तभी पटवारी लोहत ने उसका पीछा कर ट्रैक्टर से रेत खाली करने का वीडियों बनाया। इससे गुस्सा होकर मंथन और उसके पिता मनोज ने पटवारी लोहत से धक्कामुक्की कर मारपीट की। उनके हाथ का मोबाइल छीनने का प्रयास कर ट्रैक्टर से रेत खाली करने का निकाला हुआ वीडियो डिलीट मारने को कहा। वीडियो डिलीट न करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पटवारी मिलिंद लोहत ने सोमवार की शाम कलंब थाने में दी। पुलिस ने मनोज भगत और मंथन भगत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

Created On :   6 April 2022 1:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story