नायब तहसीलदार के साथ रेत तस्करों ने की हाथापाई

By - Bhaskar Hindi |28 July 2022 4:56 PM IST
अमरावती नायब तहसीलदार के साथ रेत तस्करों ने की हाथापाई
डिजिटल डेस्क, अमरावती. जिले की अचलपुर तहसील के नायब तहसीलदार ने रासेगांव मार्ग रेत तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इस दौरान रेत तस्करों को रोककर ट्रैक्टर ट्रॉली की जांच की तो उसमें चोरी की रेत पाई गई। नायब तहसीलदार श्रीराव ने कार्रवाई शुरू ही की थी कि आरोपी बाबू घोरे, अंकुश ठाकरे व स्वप्निल छापाने ने उनसे हाथापाई की और ट्रॉली से रेत फेंक तीनों ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। पथ्रोट पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैै।
Created On :   28 July 2022 10:26 PM IST
Next Story