भडकमकर और डॉ खांडगे सहित महाराष्ट्र के चार कलाकारों को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार

Sangeet Natak Akademi Award for four artist of Maharashtra
भडकमकर और डॉ खांडगे सहित महाराष्ट्र के चार कलाकारों को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार
भडकमकर और डॉ खांडगे सहित महाराष्ट्र के चार कलाकारों को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध नाट्य लेखक अभिराम भडकमकर, नाट्य दिग्दर्शक सुनील शानबाग, लोककला विशेषज्ञ डॉ प्रकाश खांडगे और तबला वादक योगेश सम्सी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में संगीत नाटय अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। जबकि प्रदर्शनकारी कला में विशेष योगदान के लिए संध्या पुरेचा को संगीत नाट्य अकादमी की फेलोशिप प्रदान की जाएगी। संगीत नाट्य अकादमी की ओर से हर साल संगीत, नृत्य, नाट्य और लोककला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कलाकारों को पुरस्कृत किया जाता है। वर्ष 2017 के लिए दिए जाने वालेसंगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से प्रदेश के चार कलाकारों सहित देशभर के 42 कलाकारों को नवाजा जायेगा। पुरस्कार के रुप में 1 लाख रुपये नकद और ताम्रपत्र दिया जायेगा। वहीं भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ संध्या पुरेचा को फेलोशिप के रुप में 3 लाख और ताम्रपत्र प्रदान किया जायेगा। मुंबई की रहने वाली डॉ पुरेचा सरफोजीराजे भोसले भरतनाट्यम प्रशिक्षण एवं संशोधन संस्था की सचिव है। 
 

Created On :   5 Feb 2019 3:09 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story