- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Sangeet Natak Akademi Award for four artist of Maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: भडकमकर और डॉ खांडगे सहित महाराष्ट्र के चार कलाकारों को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध नाट्य लेखक अभिराम भडकमकर, नाट्य दिग्दर्शक सुनील शानबाग, लोककला विशेषज्ञ डॉ प्रकाश खांडगे और तबला वादक योगेश सम्सी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में संगीत नाटय अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। जबकि प्रदर्शनकारी कला में विशेष योगदान के लिए संध्या पुरेचा को संगीत नाट्य अकादमी की फेलोशिप प्रदान की जाएगी। संगीत नाट्य अकादमी की ओर से हर साल संगीत, नृत्य, नाट्य और लोककला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कलाकारों को पुरस्कृत किया जाता है। वर्ष 2017 के लिए दिए जाने वालेसंगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से प्रदेश के चार कलाकारों सहित देशभर के 42 कलाकारों को नवाजा जायेगा। पुरस्कार के रुप में 1 लाख रुपये नकद और ताम्रपत्र दिया जायेगा। वहीं भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ संध्या पुरेचा को फेलोशिप के रुप में 3 लाख और ताम्रपत्र प्रदान किया जायेगा। मुंबई की रहने वाली डॉ पुरेचा सरफोजीराजे भोसले भरतनाट्यम प्रशिक्षण एवं संशोधन संस्था की सचिव है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नवीन पटनायक की बहन ने पद्मश्री लेने से किया इंकार, कहा- अभी सही समय नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: गौतम गंभीर, कादर खान और तीजन बाई समेत 112 को पद्म पुरस्कार, यहां पढ़ें पूरी सूची
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र की एंजल और तृप्तराज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित
दैनिक भास्कर हिंदी: विनेश लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र की पांच आंगनवाड़ी सेविकाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा