संग्राम सागर बनेगा सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में कई स्थान पहले से हमारे पास मौजूद हैं। उसमें से संग्राम सागर जैसा एक खूबसूरत तालाब भी है। जहाँ पर पहुँचने पर ऐसा लगता है कि प्रकृति की गोद में आ गए हैं। इसके सौंदर्यीकरण के लिए बहुत से काम हुए हैं लेकिन इसे अभी और सँवारने की जरूरत है ताकि यह शहर के सबसे सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके। सांसद राकेश सिंह ने यह बात संग्राम सागर तालाब के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी उनके साथ पहुँचे थे।
सांसद ने कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए विगत वर्षों में बहुत काम हुए जिसमें सफाई अभियान चलाकर व अद्योसंरचनात्मक विकास कर वर्तमान स्वरूप में लाया गया था। अब इस क्षेत्र में रेस्टोरेंट व शॉप की जरूरत है, वहीं विकास के लिए अधिकारी कार्ययोजना बनाकर काम करें। तालाब के आसपास फुटपाथ, फूलदार पौधे व आवश्यक पौधारोपण करने, प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाने व बेंच के अलावा नई लाइटें लगाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती व उनके पूर्वजों द्वारा बनाई गई धरोहर का डिस्प्ले हो, जिससे लोग आएँ, तालाब व उसके परिसर में साफ-सफाई रहे, वहीं स्थानीय लोग सुबह-शाम भ्रमण करें, बच्चों को लाएँ और यह स्थल दिखाएँ। इस दौरान डॉ. जीतेन्द्र जामदार, संदीप जैन, अभिलाष पाण्डे व अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा व स्मार्ट सिटी सीईओ निधि राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संग्राम सागर के सौन्दर्यीकरण के लिए सभी आवश्यक उपाय करें।
Created On :   20 Feb 2022 10:51 PM IST