- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- न्यायालय परिसर में लगाई सैनिटरी...
न्यायालय परिसर में लगाई सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चंद्रपुर जिला व सत्र न्यायालय परिसर के रूम नं.13 के पास शनिवार को मानवता ही सेवा अधिवक्ता संघ,चंद्रपुर द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी महिला अधिवक्ताओं को सैनिटरी नैपकिन वेंडींग मशीन एवं सैनिटरी नैपकिन इंसेनीरेटर/डिस्पेन्सर मशीन भेंट दी गई। चंद्रपुर जिला व सत्र न्यायालय परिसर के निचली मंजिल पर स्थित प्रसाधन गृह कक्ष में सैनिटरी नैपकिन वेंडींग मशीन एवं सैनिटरी नैपकिन इंसेनीरेटर/डिस्पेन्सर मशीन स्थापित की गयी है। इन दोनों मशीनों का उद्घाटन प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश कविता अग्रवाल तथा सत्र न्यायाधीश अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस.जे.अंसारी चंद्रपुर द्वारा किया गया। इस समय जिला न्यायाधीश ने मानवता ही सेवा इस संगठन के इस उपक्रम की सराहना की। सफलतार्थ चंद्रपुर जिला बार एसोसिएशन के सचिव एड.संदीप नागापुरे, एड्.अभय पाचपोर, एड.इंदर पुगलिया, एड्.आशीष मुंधडा, एड्.भूषण वांढरे, एड्.आशीष धर्मपुरीवार, एड्.राजेश ठाकुर, एड्.नितीन गाटकिने, एड्.मनश्री आंबडे, एड्.सुजाता दुबे, एड.संध्या मुसले, एड्.इतिका शाह, एड्.वैशाली टोंगे, एड्.नूरजहां पठाण, एड्.सारिका ठेंबरे, एड्.अमृता वाघ एवं अन्य अधिवक्ताओं ने सहयोग किया।
Created On :   22 Aug 2021 4:01 PM IST