संजय राऊत को 6 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

Sanjay Raut ordered to appear in court on August 6
संजय राऊत को 6 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश
एक स्थानिय अदालत संजय राऊत को 6 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक स्थानिय अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राऊत को भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा की ओर से की गई मानहानि से जुड़ी शिकायत को लेकर 6 अगस्त को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इसी दिन राऊत अदालत को सूचित करेंगे कि वे खुद पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार करते है कि नहीं। यदि वे आरोपों को स्वीकार कर लेंगे तो कोर्ट की ओर से उन्हें सजा सुनाई जाएगी यदि आरोपों को अस्वीकार करते हैं तो फिर आगे उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। 

इससे पहले कोर्ट ने सांसद राऊत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। जिसके बाद कोर्ट ने 14 जुलाई को राऊत के उपस्थित होने के बाद इसे रद्द कर दिया था। गौरतलब है कि मेधा ने अपनी शिकायत के लिए शिवसेना नेता राऊत की ओर से उनके खिलाफ सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में कथित रुप से सौ करोड़ रुपए की धांधली को लेकर आरोपों को आधार बनाया है। शिकायत के मुताबिक यह आरोप निराधार व मानहानिपूर्ण हैं। इसलिए राऊत के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए। 

 

Created On :   18 July 2022 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story